CG Raipur Job Placement Camp 2021 :- छत्तीसगढ़ रायपुर प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 4 अक्टूबर को 193 पदों पर होगी भर्ती
CG Job Placement Camp
CG Raipur Job Placement Camp 2021 :- छत्तीसगढ़ के पढ़े लिखे युवाओं के लिए रायपुर जिले में 4 अक्टूबर को होगा 193 पदों पर प्लेसमेंट कैम्प ( रोजगार मेला ) Placement Jobs and Vacancies in Raipur, Chhattisgarh का आयोजन ,अगर आप भी रखते हैं इनके द्वारा मांगी गई शैक्षणिक योग्यताएं एवं निर्धारित मापदण्ड तो आप इस रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं !
छत्तीसगढ़ रोजगार मेला एवं प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा आगामी 4 अक्टूबर सोमवार को जिला रोजगार कार्यालय, रायपुर में निजी क्षेत्र के नियोजक एस.आर. हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर चिखली, मिलाई के लिए प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है।
विभाग का नाम :- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर
रायपुर प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन कब होगा :– 4 अक्टूबर 2021
पद का नाम :- विभिन्न 193 पद
रायपुर में होगी 193 पदों पर बम्पर भर्ती
Rojgar Mela Placement Camp – Raipur 2021 उप संचालक रोजगार ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से एस.आर. हास्पिटल चिखली में ड्यूटी डॉक्टर, डेंटिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, फार्मासिस्ट, ओ.टी. टेक्निशियन, नर्सिग स्टॉफ, सी.ई.ओ., काउंसलर, एक्स-रे टेक्निशियन, पैथालेब टेक्निशियन, ड्रायवर, फील्ड ऑफिसर एवं टी.पी.ए. मैनेजर आदि के कुल 193 पदों पर एम.बी.बी.एस, बी.ए.एम.एस., बी.एच.एम.एस., एम.डी.एस., बी.डी.एस.,एम/बी.पी.टी.एम/बी. फार्मा, पैरामेडिकल, नर्सिंग, एम.बी.ए. स्नातक उत्तीर्ण एवं एल.एम.व्ही. लायसेंस धारी, न्यूनतम 03 वर्षीय अनुभवी योग्य आवेदकों की भर्ती !
बिजली ऑफिस Chhattisgarh Data Entry Operator Recruitment 2021 | छत्तीसगढ़ डाटा एंट्री ऑपरेटर जॉब 2021
वेतनमान
छत्तीसगढ़ रायपुर प्लेसमेंट कैम्प अगर आपका चयन होता है तो आपको न्यूनतम 8 हजार रूपये से 50 हजार रूपये प्रतिमाह वेतनमान पर की जावेगी। इसके बारें में और अधिक जानकारी के लिए आप जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर में सम्पर्क करें !
रायपुर प्लेसमेंट कैम्प में भाग कैसे लेवें
छत्तीसगढ़ रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 2021:- इन पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक/तकनीकी शिक्षा तथा अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी उपस्थिति दे सकते हैं। आवेदक सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होंगे।
पता :- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर
cg job vacancy 2021,job placement 2021,cg placement camp 2021,cg govt job vacancy 2021,छत्तीसगढ़ रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प,cg upcoming vacancy 2021,छत्तीसगढ़ रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 2021,cg job placement 2021,प्लेसमेंट कैम्प निरस्त,छग रोजगार प्लेसमेंट केंप 2021,छत्तीसगढ़ के जिला में प्लेसमेंट कैम्प,छत्तीसगढ़ जगदलपुर में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प निरस्त,cg रोजगार मेला रायपुर 2021,छ.ग. में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन,प्लेसमेंट,placement camp 2021