कॉलेज के प्राइवेट छात्रों को भी जनरल प्रमोशन की मांग एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
सक्ती विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कालेज के छात्रों ने एनएसयूआई अध्यक्ष रवि गबेल के माध्यम से एसडीएम को उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के नाम कॉलेज के छात्रों को भी जनरल प्रमोशन देने के लिए ज्ञापन सौंपा।
प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के नियमित छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया साथ है, इसलिए प्राइवेट छात्रों को भी जनरल प्रमोशन देने की मांग की गई। रवि गबेल ने बताया कि लगातार छात्र संपर्क कर जनरल प्रमोशन की मांग कर रहे है इसी काे लेकर केबिनेट मंत्री उमेश पटेल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।
इस दौरान उपाध्यक्ष पूर्णेश गवेल, नगर अध्यक्ष झझकेतन, उमेश कुमार, वेद यादव, जय सक्सेना, श्याम महंत, उपाध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद, बबलू पटेल, दीपेश यादव, मनोज पटेल, अनिकेत कसेर, दिलेश्वर पटेल सहित छात्र उपस्थित थे।
CG Vyapam entrance exam Application Form 2020, एक और मौका देखिये
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण हेतु ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें-