CG 12वी पास Govt Jobs 2025CG Jobs In Chhattisgarh 2025Jobs in RaipurPolice Recruitment Vacancies 2025छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी 10वीं 12वीं पास

कोरोना इफेक्ट :-ब्रेकिंग न्यूज़ छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट टली अब इस तारिक से होगा

पुलिस महानिदेशक  डीएम अवस्थी द्वारा जिला पुलिस बल भर्ती प्रक्रिया रेंज स्तर पर भर्ती समिति का गठन करते हुए आरक्षक भर्ती हेतु उम्मीद्वारों के चयन को लेकर विस्तृत कार्यक्रम 28 मार्च तक जारी करने और 1 अप्रैल से 25 अप्रैल तक शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्ण कराने का  निर्देश दिया गया  था परतु  अब कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन होने की वजह से उक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा अब 1 मई से आयोजित की जाएगी।

https://www.cgjobs24.com/archives/1750

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उल्लेखनीय है कि  हाईकोर्ट छत्तीसगढ़ द्वारा पुलिस विभाग को आदेश जारी किया गया है कि दिसंबर 2017 में विज्ञापित आरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीद्वारों का

संषोधित भर्ती नियम के तहत प्रावधानित् 5 इवेंटस में  यथासंभव आरएफआईडी का प्रयोग करते हुए

100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद तथा गोला फेंक में शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) की जाए तथा 90 दिन के भीतर चयन सूची जारी की जाए।

ख़ुशी यादव

खुशी यादव, CGJobs24.com ऑनलाइन में असिस्‍टेंट एडिटर हैं। बीते 01 साल से कंप्यूटर ऑपरेटर & असिस्‍टेंट एडिटर में हैं और 01साल से जॉब्स स्कूल -कॉलेज व योजना न्यूज़ को कवर रहे हैं। टेक न्‍यूज, गैजेट रिव्‍यूज, टिप्‍स ट्रिक्‍स, इंडस्‍ट्री स्‍टोरी, इंटरव्‍यू का अनुभव रखते हैं।

Related Articles

Back to top button
close