शेयर बाजार में तेजी, 167 अंक की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

मुंबई.बजट के बाद लगातार शेयर बाजार में तेजी दिख रही है. कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 167.20 अंक (0.43%) की छलांग के साथ 40949.09 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.30 अंक (0.46%) प्रतिशत की बढ़त के साथ 12035.85 अंक पर पहुंच गया. बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स 917 अंक की लंबी छलांग लगाकर अपने बजट पूर्व स्तर पर पहुंच गया

https://www.cgjobs24.com/archives/1408

. निवेशकों की चौतरफा लिवाली से बाजार में जोरदार उछाल आया. यह चार माह में सेंसेक्स की एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त थी. सेंसेक्स 917.07 अंक या 2.30 प्रतिशत की छलांग के साथ 40,789.38 अंक पर पहुंचा तो वहीं निफ्टी 271.75 अंक या 2.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,979.65 अंक पर पहुंच गया था. यह करीब चार माह में निफ्टी में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त रही. विश्लेषकों ने कहा कि जानलेवा कोरोना वायरस को काबू किए जाने के प्रयासों तथा वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से निवेशकों की धारणा में सुधार हुआ. एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाभ में थे.

ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54.97 डॉलर प्रति बैरल पर था. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ 71.27 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

Back to top button
close