CG 12वी पास Govt Jobs 2025Cg Health Department Recruitment 2025CG Jobs In Chhattisgarh 2025छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी 10वीं 12वीं पासजगदलपुर job

सुकमा में 136 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सुकमा द्वारा CMHO Sukma vacancy 2020 निकाली गई है। विभाग द्वारा डीएमएफ मद के अंतर्गत सुकमा जिले में विभिन्न पदों पर CMHO Sukma Bharti 2020 की जा रही है।

शिशु रोग विशेषज्ञ, मेडीसीन विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, आयुष चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट ग्रेड 02, स्टाफ नर्स, लैब टैक्नीशियन, रेडियोग्राफर, नेत्र सहायक, वार्ड ब्वाय, ड्राईवर समेत अन्य पदों पर भर्ती की जा रही है।

 छत्तीसगढ़ श्रम विभाग में निकली सीधी भर्ती, सैलरी 56 हजार.. यहां देखें पूरा डिटेल

  • शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) :

स्नातक / पोस्ट ग्रेजुएट / मेडिकल डिग्री / डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

आयु सीमा (Age Limit) : 18 से 64 वर्ष के मध्य होना चाहिए

  • आवेदन शुल्क (Application Fee) :

के लिए आवेदक को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • न पदों पर हो रही भर्ती: 

01. शिशु रोग विशेषज्ञ
02. मेडीसीन विशेषज्ञ
03. चिकित्सा अधिकारी
04. आयुष चिकित्सा अधिकारी
05. फार्मासिस्ट ग्रेड 02
06. स्टाफ नर्स
07. लैब टैक्नीशियन
08. रेडियोग्राफर
09. नेत्र सहायक
10. ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक
11. ड्रेसर ग्रेड 01
12. वाहन चालक
13. वार्ड ब्वॉय
14. सुरक्षा गार्ड

  • रिक्त पदों की संख्या: कुल 136 पद

नोटि​फिकेशन का PDF यहां से Download करें…

विभागीय Website पर जाने के लिए यहां Click करें…

कैसे करें आवेदन:- 

CMHO Sukma Recruitment 2020 के पदों पर आवेदन करने वाले योग्य व इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर पंजीकृत/डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 23 से 25 मार्च 2020 के बीच उम्मीदवारों का साक्षात्कार (Walk in interview) लाईवलीहुड कालेज, सुकमा में लिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट 1 से 25……

ख़ुशी यादव

खुशी यादव, CGJobs24.com ऑनलाइन में असिस्‍टेंट एडिटर हैं। बीते 01 साल से कंप्यूटर ऑपरेटर & असिस्‍टेंट एडिटर में हैं और 01साल से जॉब्स स्कूल -कॉलेज व योजना न्यूज़ को कवर रहे हैं। टेक न्‍यूज, गैजेट रिव्‍यूज, टिप्‍स ट्रिक्‍स, इंडस्‍ट्री स्‍टोरी, इंटरव्‍यू का अनुभव रखते हैं।

Related Articles

Back to top button
close