CG Polytechnic 2020 Counselling Dates छत्तीसगढ़ पॉलिटेक्निक एडमिशन ,आज अंतिम तिथि

CG Polytechnic 2020 Counselling Get CG PPT Counselling

CG Polytechnic 2020 :- प्रिय विद्यार्थियों जैसे की अप सब को पता  है की , छत्तीसगढ़ व्यापम ने इस वर्ष होने वाली CG PPT 2020 परीक्षा को कोरोना वायरस के कारण निरस्त कर दिया है। अब इसके स्थान पर छत्तीसगढ़ पॉलिटेक्निक एडमिशन 12वीं के प्राप्तांक के आधार पर होगा इसके लिए आपको CG Polytechnic 2020 Counselling भाग लेना होगा !

सीजी पीपीटी 2020 काउंसलिंग का आयोजन तकनिकी परीक्षा संचालन प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। CG PPT काउंसलिंग के माध्यम से, उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश मिलेगा। उम्मीदवार इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम और इसकी विशेषज्ञता में प्रवेश ले सकते हैं।

आप अपने रूचि के अनुसार से किसी भी पाॅलिटेक्निक काॅलेज  में डिप्लोमा इंजीनियरिंग के सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल ब्रांच और भी अन्य ब्रांच में से किसी एक में आगे की पढाई कर सकते हैं जिसके बारें में पूरी जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सप ग्रुप में जुड़ कर जानकारी ले सकते हैं

सबसे पहले कुछ प्रश्न जो आप के मन हैं 

  • ये Polytechnic कोर्स  क्या है ?
  • Polytechnic में admission लेने के लिए योगयता
  • Polytechnic कोर्स कितने साल का होता है।
  • इसको करने के बाद जॉब कहा लगता है ?
  • एडमिशन कैसे ले और कब तक है  डेट ?
  • Polytechnic की फीस कितनी होती है।
  • करने के क्या क्या फायदे ?

Polytechnic कोर्स क्या है ? 

मित्रो सबसे पहले हम ये चर्चा कर लेते हैं की आखिर ? ये Polytechnic कोर्स  क्या है what is Polytechnic course information in Hindi और इसकी शैक्षिक योग्यता किया राखी गई है और भविष्य में इसका किया इस्कोप है और इसको करने के बाद जॉब कहा लगता है और कितना वेतन मिल सकता है हम इस सब के बारें में चर्चा करने वाले है 

शैक्षिक योग्यता:-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को दसवीं में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त होना जरुरी है।

CG PPT काउंसलिंग शुरू 

छत्तीसगढ़ सरकार ने Polytechnic कोर्स के एडमिशन के लिए ऑनलाइन  काउंसलिंग की तारीख घोषित कर दी है,जो की 25 सितम्बर 2020 से शुरू हुआ है ! जिसके कार्यक्रम की पूरी जानकरी आपको निचे मिल जायेगा ! आप इसका विभागीय विज्ञापन डाउनलोड जरुर करें जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा !

महत्वपूर्ण तिथि 

CG Polytechnic 2020 Counselling - Get CG PPT Counselling

 

  • आवेदन करने की प्रारंभ तिथि:-  25 सितम्बर 2020
  •  पांचवा चरण का आज अंतिम तिथि 5 नवंबर 2020 शाम 5:00 बजे तक

नोट :- प्रिय विद्यार्थियों आवेदन करने संबंधी सटीक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऑनलाइन पंजीकरण :-  इस  CG Polytechnic 2020 Counselling में आपको भाग लेने के लिए  उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा निचे दी गई लिंक के द्वारा आवेदन भरे तथा उपलब्ध माध्यमो से फ़ीस जमा करे | अगर कुछ भी अन्य प्रश्न हो तो हम से आप व्हाट्सप के माध्यम से पूछ सकते हैं

काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • कक्षा 10वीं का मार्क्स शीट
  • कक्षा 12वीं का मार्क्स शीट
  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए)
  • रंगीन फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधारकार्ड

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स :- 

विभागीय विज्ञापन I ऑनलाइन काउंसलिंग वेबसाइट

नोट :- पूरी जानकारी के लिए आप विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं जिसक लिंक आपको उपर दे दिया गया है आप क्लिक कीजिये एक बार जरुर और बाकि जिलो का भी बहुत जल्द CG PPT 2020 काउंसलिंग प्रकिया शुरू  होगी !

https://chat.whatsapp.com/FHPd3AZeOOBE3MJvEeB5Jl

इसकी सबसे बड़ी खास बात ये है की आप इसको करने के बाद direct डिग्री के लिए B.Tech के दूसरे year यानि 2nd year में एडमिशन ले सकते हैं

CG PPT 2020 Admission छत्तीसगढ़ पॉलिटेक्निक एडमिशन कब से होगा ?

CG PPT First Allotment 2020 Result publish at www.cgdteraipur.ac.in

CG PPT First Allotment 2020 Publish on the official site at www.cgdteraipur.ac.in में बहुत जल्द रिजल्ट शो कर दिया जायेगा जिसे आप वेबसाइटसे डाउनलोड कर सकते हैं ! जिसका लिंक आपको हम पोस्ट पे दे देंगे आशा करता हु ,ये हमारी पोस्ट हेल्प की होगी कुछ CG Polytechnic 1st counseling result 2020 on the central portal at www.cgdteraipur.ac.in. Students’ admission made on the Merit listwise in the particular college

छत्तीसगढ़ आईटीआई 2020 Chhattisgarh CG ITI में खाली सीटों की संख्या कैसे पता करें ?

छत्तीसगढ़ में स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान…कही ये बात

Back to top button
close