Chhattisgarh Rojgar Mela : इस ज़िले में आयोजित होगा 28 फ़रवरी को प्लेसमेंट कैम्प
Chhattisgarh Rojgar Mela 2024 - Apply For CG Job Fair 2024 cg rojgar mela,rojgar mela,rojgar mela 2023,cg rojgar mela 2024,rojgar mela 2024,cg rojgar mela 2023,bihar rojgar mela 2024,cg new vacancy 2024,rozgar mela,cg rojgar panjiyan kaise kare,cg new vacancy 2023,modi rojgar mela,cg rojgar panjian 2024,pm modi rojgar mela,cg placement camp 2024,cg vacancy 2024,cg rojgar panjiyan,rojgar panjiyan cg,cg rojgar mela 2022,ssb rojgar mela 2024,cg rojgar panjian renual 2024,rojgar mela 2024 news
रोजगार मेला का आयोजन CG :- छत्तीसगढ़ के ऐसे युवा जो रोजगार की तलाश में हैं और करना चाहते हैं, प्राइवेट सेक्टर के किसी भी सेक्टर में नौकरी उनके लिए बेहतरीन मौका, छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में निकली है 28 फरवरी को रोजगार मेला (Cg Raipur Rojgar Mela 2024) आईए जानते हैं, डिटेल के साथ सीजी वैकेंसी न्यूज़ 2024।.
सीजी प्राइवेट सेक्टर में भर्ती
आपको बता दें छत्तीसगढ़ में सभी जिला में लगातार समय-समय पर प्लेसमेंट कैंप (Chhattisgarh Rojgar Mela 2024 – Apply For CG Job Fair 2024)का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा आयोजित कराया जाता है इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में रोजगार कार्यालय में 28 फरवरी को रोजगार में लगा आयोजन रखा गया है ,जिसमें आप शामिल होकर पा सकते हैं ,अपने योग्यता अनुसार प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां।
महासमुंद ज़िला रोज़गार मेला में भाग कैसे लेवें
आपको बता दें महासमुंद जिले में आयोजित होने वाली रोजगार मेला में आवश्यक योग्यता 12वीं पास रखी गई है, जिसमें आपको रिलेशनशिप मैनेजर से लेकर अन्य पदों पर आवेदन करने का मौका मिलेगा, आवेदन करने के लिए आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ बताए गए पते पर 28 फरवरी को पहुंचना होगा और इस रोजगार मेला में शामिल होना होगा।
CG रोज़गार मेला कौन से जगह में आयोजित होगा
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द द्वारा स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 28 फरवरी को मचेवा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रोजगार कार्यालय परिसर, महासमुन्द में प्रातः 11ः00 बजे से 2ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
आवश्यक योग्यता 12वीं पास
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक एनआईआईटी लिमिटेड द्वारा रिलेशनशिप मैनेजर – आईसीआईसीआई बैंक के 20 पद एवं एचडीएफसी बैंक के 10 पदों के लिए 10वीं, 12वीं एवं स्नातक में 50 प्रतिशत उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती वेतनमान 21000 से 35000 रूपये प्रतिमाह की दर पर की जायेगी। उक्त पद हेतु उम्र 18 से 30 वर्ष होना आवश्यक है।
वेतनमान 13000 रूपये प्रतिमाह
इसी प्रकार एल एंड टी फाइनेंस में एफएलओ के पद हेतु 12वीं पास आवेदकों की भर्ती वेतनमान 13000 रूपये प्रतिमाह की दर पर की जाएगी। जॉब फेयर पर उपस्थित होने वाले इच्छुक एवं योग्य आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ अपनी उपस्थित हो सकते हैं।
Chhattisgarh Rojgar Mela news
अगर आप छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से नहीं है या किसी अन्य जिले में आवेश होने वाली रोजगार मेला(Chhattisgarh Rojgar Mela 2024 – Apply For CG Job Fair 2024) के संबंध में जानकारी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए बेहतरीन मौका आप रोजगार मेला संबंधी जानकारी पा सकते हैं, हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करके, जिसमें हम आपको बताएंगे आपके अपने जिले में कब आयोजित होगा रोजगार मेला और कितनी पोस्ट के लिए।
Durg Forest Guard Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ वनरक्षक पदों पर भर्ती