Rojgar Special News

सीजी कौशल प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित,अंतिम तिथि 30 अगस्त

बलौदाबाजार:- दोस्तों आज हम आपके लिए लाये हैं सीजी कौशल प्रशिक्षण हेतु आवेदन कैसे कर सकते हैं ! प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आर पी एल -1पलम्बर के व्यवसायों में पूर्व में प्रशिक्षित या अनुभवी हितग्राही जिनके पास कौशल प्रमाण पत्र नहीं है। उनके लिए कौशल प्रमाण पत्र प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। आर पी एल-I योजना के तहत् प्रशिक्षित हो सकते है।

आवेदन कैसे करें

बलौदाबाजार जिलें के इच्छुक प्रशिक्षित एवं अनुभवी हितग्राही सीधे जिला कौशल विकास प्राधिकरण,संयुक्त जिला कार्यालय, कलेक्टर परिसर, कक्ष क्रं.70, बलौदाबाजार में सम्पर्क कर सकतें है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2021निर्धारित है।

सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण ने बताया कि प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेशन जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सकरी बलौदाबाजार द्वारा दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आयु सीमा :-

प्रशिक्षण की अवधि दो दिवसीय,आयु सीमा 18 से 45 वर्ष,हितग्राही के पास आधार लिंक्ड बैंक खाता अनिवार्य है।

साथ ही प्रशिक्षण सर्टिफाईड हितग्राही का 3 वर्ष का कौशल बीमा एवं प्रशिक्षण उपरांत मूल्यांकन में जिन हितग्राहियों को 30 प्रतिशत से अधिक अंक होंगे उन्हे सर्टिफिकेट एवं 5 सौ रुपये का अनुदान राशि मुहैया कराया जाएगा।

सीजी मीटर रीडर भर्ती 2021 | छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी 10वीं-12वीं पास नौकरी | Chhattisgarh Bijli Vibhag Bharti 2021

https://online.cgjobs24.com/how-to-apply-pm-awas-yojana-and-how-to-check-name-in-list-of-2021/

ख़ुशी यादव

खुशी यादव, CGJobs24.com ऑनलाइन में असिस्‍टेंट एडिटर हैं। बीते 01 साल से कंप्यूटर ऑपरेटर & असिस्‍टेंट एडिटर में हैं और 01साल से जॉब्स स्कूल -कॉलेज व योजना न्यूज़ को कवर रहे हैं। टेक न्‍यूज, गैजेट रिव्‍यूज, टिप्‍स ट्रिक्‍स, इंडस्‍ट्री स्‍टोरी, इंटरव्‍यू का अनुभव रखते हैं।

Related Articles

Back to top button
close