कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू , ऐसे करें आवेदन
BA BSc BCom BBA BCA Admission 2020 in Chhattisgarh
BA BSc BCom BBA BCA Admission 2020 in Chhattisgarh :- 01 अगस्त से कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके बारें में पूरी जानकारी आपको निचे मिल जायेगा ,आप पूरा आर्टिकल जरुर देख पढ़ ले साथ ही हम इस पोस्ट में रायपुर के टॉप शासकीय और अशासकीय कॉलेजों के नाम आपको बताने वाले हैं ….साथ ही वंहा कोण से सब्जेक्ट में कितना सीट है ..
ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां से डाऊनलोड करें – विज्ञापन से संबंधित , योग्यता, निर्देश और आवेदन प्रारूप का विवरण विवरण नीचे दिये गये लिंक पर जाकर देख सकते हैं। BA BSc and BCom begin the application process for the first year
BA BSc BCom BBA BCA Admission 2020 in Chhattisgarh
शासन के आदेश अनुसार पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सभी शासकीय और अशासकीय कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया एक अगस्त से ऑनलाइन शुरू हो गई है। विवि की वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट पीआरएस यूयूएनआइवी डॉट इन पर जाकर छात्र आवेदन कर सकेंगे।जिसका लिंक निचे दे दिए गये हैं आप डारेक्ट क्लिक कर कर जुड़ साकते हैं
विवि प्रशासन के अनुसार अंतिम तिथि पर निर्णय शासन की तरफ से होगा। सभी कॉलेजों को आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की सूची प्रदान की जाएगी। फिर कॉलेज पात्र छात्र-छात्राओं की मेरिट सूची तैयार करेंगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेश मार्गदर्शिका जारी किए जाने के बाद प्रवेश दिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया:- ऑनलाइन
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि:- 01 अगस्त 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि:- आवेदन की अंतिम तिथि अभी स्पष्ट नहीं की गई है।
विश्वविद्यालय का नाम – पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय
शैक्षणिक योग्यताएं :- 12 वीं पास
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में 4000 पदों पर भर्तियां, नहीं होगी लिखित परीक्षा
ऐसे करें आवेदन (How to Apply) :– इन पदों के आवेदन करने के लिए भली भांति से विभाग के जारी दिशा निर्देशों को सही तरह से अध्ययन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा क्लिक कर के आप आवेदन कर सकते हैं आशानी से …
रायपुर के प्रमुख कॉलेजों में सीटें
- डिग्री गर्ल्स कॉलेजः बीए 400, बीएससी (मैथ्स) 100, बीएससी (कंप्यूटर साइंस) 50, बीएससी (बायोटेक्नोलॉजी) 30, बीएससी होम साइंस 80, बीएससी (होम साइंस फैशन डिजाइनिंग) 80, बी.कॉम 150, अन्य रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम में 200 सीटें।
- साइंस कॉलेजः प्रथम वर्ष बीएससी (विभिन्ना वर्ग) 824, बीसीए 30, डीसीए 30 और पीजीडीसीए में 30 सीटें।
- छत्तीसगढ़ कॉलेजः बी.कॉम 240, बीए 315, बीएससी 240, बीएससी (मैथ्स) 148, पीजीडीसीए 30, एमएसडब्ल्यू 20 सीटें।
- दुर्गा कॉलेजः बी.कॉम 800, बीए 400, पीजीडीसीए 30, बीबीए 30, बीसीए 30, डीसीए 40, डीबीएम में 40 सीटें।
- महंत कॉलेजः बी.कॉम 600, बीए 300, बीसीए 30, बीबीए 40, पीजीडीसीए 60, पीजीडीजे में 80 सीटें।
महत्वपूर्ण लिंक्स :-
विभागीय विज्ञापन I आवेदन पत्र भरें ऑनलाइन
प्रवेश प्रक्रिया :- उम्मीदवारों का चयन 12वीं कक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेना है उन उम्मीदवारों को भी सबसे पहले आवेदन पत्र को रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भरना होगा।
prsu admission form 2020,chhattisgarh vyapam bsc nursing msc nursing admission 2020,chhattisgarh college me admission kab hoga,prsu admission 2020, BA BSc and BCom begin the application process for the first year
सरकार ने 35 वर्षों पुरानी शिक्षा व्यवस्था में किया बड़ा परिवर्तन, अब सिर्फ 12वीं में बोर्ड एग्जाम
college admission 2020 date,shuats direct admission 2020,ba bsc bcom admission date 2020,chhattisgarh,prsu online admission form kaise bhare 2020,ba bed admission open 2020,bsc bed admission open 2020,college 2020 admission date,college admission date 2020,prsu admission date news 2020,prsu me admission kab hoga 2020
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में 2100 पदों पर नियमित व 3449 पदों पर संविदा भर्ती