CG Board 12th 2024 Topper List : 12वीं के टॉप टेन में 20 का नाम, जिसमे 15 लड़कियां और मात्र 5 लड़कों को मिली जगह
महासमुंद की महक अग्रवाल का नाम 97.40 प्रतिशत के साथ टॉप टेन में सबसे ऊपर है। टॉप टेन में जगह बनाने वाले किसी भी परीक्षार्थी का प्रतिशत 95 प्रतिशत से कम नहीं है।
CG Board 12th 2024 Topper List :- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आज 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए गए ,रिजल्ट के साथ टॉपर्स की सूची भी जारी की गई, आपको बता दें 12वीं के टॉप टेन सूची में, इस वर्ष 20 परीक्षार्थियों को जगह मिली है और सबसे बड़ी बात यह है कि, इसमें 15 लड़कियां और मात्र पांच लड़के शामिल हैं !
इस ज़िले से सबसे ज़्यादा टॉप टेन में
12वीं में बलौदा बाजार जिले का दबदबा देखने को मिला जहां चार परीक्षार्थी टॉप टेन में शामिल है, जबकि कांकेर से तीन और कबीरधाम से दो परीक्षार्थी,इस वर्ष टॉप 10 में शामिल है, 12वीं क्लास में आईए देखते हैं डिटेल के साथ और जानते हैं इस वर्ष का परीक्षा परिणाम टॉप 10 की सूची में किनका किनका है नाम।
महासमुंद की महक अग्रवाल का नाम 97.40 प्रतिशत के साथ टॉप टेन में सबसे ऊपर है। टॉप टेन में जगह बनाने वाले किसी भी परीक्षार्थी का प्रतिशत 95 प्रतिशत से कम नहीं है।
टॉप टेन में 15 लड़कियां हैं, जबकि 5 लड़के
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज 12:30 बजे जारी किया गया है अगर आप किसी कारणवश अभी तक रिजल्ट नहीं देख पाए हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें अथवा सीजी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपना रिजल्ट चेक कर लें आपको बता दें छत्तीसगढ़ टॉप 10 सूची कक्षा 12वीं में इस वर्ष 20 छात्रों को मिला है जगह।
- महक अग्रवाल महासमुंद 97.40
- कोपल अमबस्ट बलौदा बाजार 97.00
- प्रीति बलौदाबाजार 96.80
- आयुषी गुप्ता जशपुर 96.80
- समीर कुमार धमतरी 96.60
- हर्षवती बालोद 96.00
- वेदांतिका शर्मा बिलासपुर 96.00
- शुभ अग्रवाल कोरबा 96.00
- डाली पटेल बालौदा बाजार 95.80
- अदिति साहू बालौदा बाजार 95.80
- हिमांशी रायपुर 95.80
- वेदिका निषाद कांकेर 95.60
- पियूष कुमार कन्नोजिया बलरामपुर 95.60
- कंकना घरमी कांकेर 95.40
- यमुना कबीरधाम 95.20
- रिफा जबेरी कबीरधाम 95.20
- साहिल खान बलरामपुर 95.20
- नीरज शर्मा सूरजपुर 95.20
- भावना साहू दुर्ग 95.00
- निधि गोगड़ कांकेर 95.00
बोर्ड कॉपी का रिचेकिंग कैसे कराये
अगर आप अपने परीक्षा परिणाम से दुखी हैं और उसका करना चाहते हैं पुनर्मूल्यांकन रिचेकिंग तो आपके लिए बेहतरीन अवसर है आप 15 दिवस के अंदर अपना परीक्षा परिणाम के लिए रिचेकिंग का आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, रिचेकिंग संबंधित डिटेल जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें अथवा नीचे दिए गए आर्टिकल पर क्लिक करें और इसके संबंधित जानकारी प्राप्त करें।
CG Board Rechecking form 2024 Class 10th 12th : पुनर्मूल्यांकन या पुनर्गणना के लिए आवेदन कैसे करें
नोट:- आशा करता हूं आज की जानकारी आपको काफी अच्छी लगी होगी और आप समझ पाए होंगे, छत्तीसगढ़ टॉप 10 ,12वीं क्लास नतीजे लिस्ट के बारे में।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10 वीं 12वीं टॉपरों को मिलेगी स्कूटी और बाइक « देखिए लिस्ट