CG Board Rechecking form 2024 Class 10th 12th : पुनर्मूल्यांकन या पुनर्गणना के लिए आवेदन कैसे करें
CG Board Revaluation/Rechecking Result 2024
CG Board Revaluation/Rechecking Result 2024 : छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आ चुका है अगर आपको अपने रिजल्ट में कुछ डाउट है अर्थात आपका परिणाम आपके अपेक्षा अनुसार नहीं आए हैं जिस हिसाब से आप प्रश्न का उत्तर दिए थे और उसे हिसाब से आपको नंबर नहीं मिला है तो आप इसके लिए पुनर्मूल्यांकन उत्तर पुस्तिका का कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त पुनर्गणना उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति के लिए भी आवेदन कर सकेंगे आईए जानते हैं इस आर्टिकल में डिटेल के साथ की कैसे आवेदन करना है रिचेकिंग के लिए।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं के पुनर्गणना व पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन शुरू
छत्तीसगढ़ बोर्ड माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्रत्येक वर्ष बच्चों को एक खास सुविधा प्रदान किया जाता है जिसमें वह अपने बोर्ड क्लास कक्षा दसवीं और बारहवीं के उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन (रिचेकिंग) एवं अंकों का पुनर्गण, इसके साथ ही उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति के लिए आवेदन करने का मौका दिया जाता है अगर आप भी इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को पूरा करके अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
CG Board Revaluation/Rechecking 2024
परीक्षाफल घोषित दिनांक से 15 दिवस के अंदर पुनर्गणना (अंकों का सत्यापन) / पुनर्मूल्यांकन / उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्रदाय हेतु इस तीनों प्रक्रिया के लिए अथवा किन्हीं दो प्रक्रिया के लिए अथवा किन्हीं एक प्रक्रिया के लिए मण्डल द्वारा निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।
Rechecking फॉर्म कैसे भरें
पुनर्गणना / पुनर्मूल्यांकन / उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्रदाय हेतु एक साथ आवेदन कर सकता है। उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्रदाय उपरांत पुनर्मूल्यांकन हेतु पृथक से 15 दिवस का समय नहीं दिया जावेगा।
पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन / उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्रदाय हेतु ली गई शुल्क किसी भी दशा में वापस नहीं की जावेगी। ऊपर वर्णित परिस्थितियों के अतिरिक्त कोई भी अभ्यर्थी अपने उत्तर/उत्तरों की पुनः जांच करवाने के लिये या उत्तरपुस्तिकाओं या अन्य दस्तावेजों जिन्हें मण्डल द्वारा अति गोपनीय समझा जाता हो, के प्रकटीकरण या निरीक्षण के लिये न दावा करेगा और न ही हकदार होगा।
अभ्यर्थी के यथापूर्व में घोषित परीक्षाफल में किसी प्रकार का परिवर्तन किया जाता है, तो उसे मण्डल की वेबसाईट पर या अभ्यर्थी द्वारा दिये गये मोबाईल नंबर पर SMS के माध्यम से सूचना दी जायेगी।
सीजी बोर्ड कॉपी रिचेकिंग के लिए आवेदन कैसे करें :
आवेदन करने के लिये निर्धारित प्रारूप मण्डल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in से प्राप्त किये जा सकते है, जिसे भरकर निर्धारित शुल्क के साथ अग्रेषण संस्था में जमा किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी मण्डल की वेबसाईट पर स्वयं आनलाईन आवेदन भी कर सकता है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिचेकिंग फीस कितना लगेगा
पुनर्गणना हेतु प्रति विषय रू. 100/- पुनर्मूल्यांकन हेतु प्रति विषय रू. 500/- एवं उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्रदाय हेतु प्रति विषय रू. 500/- शुल्क निर्धारित है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के 15 दिवस के अंदर अभ्यर्थी उपरोक्त में से किसी एक या दो या तीनों प्रक्रिया हेतु आवेदन कर सकता है।
इन जिलो के लिए शुल्क में 50% छूट
जिला-बीजापुर, जगदलपुर, दन्तेवाडा, कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, सुकमा, बलरामपुर, राजनांदगांव, खैरागढ़ एवं मानपुर, मोहला (आदिवासी बहुल / नक्सली क्षेत्र) के अभ्यर्थियों को पुनर्मूल्यांकन का आवेदन करने पर निर्धारित शुल्क का 50% छूट का प्रावधान है। यह ध्यान रहे कि यह छूट केवल पुनर्मूल्यांकन के लिए है, पुनर्गणना एवं उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्रदाय के लिये यह छूट नहीं दी जायेगी।
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिचेकिंग फॉर्म डालने का लास्ट डेट कब तक है
उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन के लिए पृथक से 15 दिवस का समय नही दिया जावेगा, परीक्षाफल घोषित दिनांक से 15 दिवस के अंदर ही किसी एक/दोनों/तीनों प्रक्रिया हेतु एक ही साथ आवेदन करना होगा।
- फॉर्म डालने का शुरुवात : 10 मई 2024
- आवेदन करने का लास्ट डेट : 24 मई 2024
महत्वपूर्ण लिंक
- परीक्षा परिणाम – हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा 2024|
- परीक्षा परिणाम – हाईस्कूल मुख्य परीक्षा 2024|
- हाई स्कूल 2024 अस्थायी प्रावीण्य सूची|
- हायर सेकण्डरी 2024 अस्थायी प्रावीण्य सूची|
- हाई स्कूल 2024 सांख्यिकी|
- हायर सेकण्डरी 2024 सांख्यिकी|
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिचेकिंग और रिटोटलिंग के रिजल्ट
- जब छत्तीसगढ़ बोर्ड रिचेकिंग और रिटोटलिंग का परिणाम आएगा फिर आप
- सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड या नीचे दिये लिंक के वेबसाइट पर जाएं
- अपना कक्षा सिलेक्ट करें
- अपना रोल नंबर भरे
- रिजल्ट आने के बाद हम आपको ग्रुप के मध्यम से जानकारी बता देंगे !
नोट :- अगर आपको कक्षा 10वीं 12वीं रिचेकिंग उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति आवेदन करने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो आप हमें अपना सवाल व्हाट्सएप कर सकते हैं जिसके लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक नीचे दिया गया है जहां आप हमसे जुड़ सकते हैं हम आपकी पूरी मदद करने का प्रयास करेंगे।
CG Board 10th-12th Result 2024 kaise dekhen : छत्तीसगढ़ कक्षा दसवीं एवं बारहवीं रिजल्ट कैसे देखें