सीजी डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, क्लर्क, सुपरवाइजर,सेल्स मेन के लिए 31 जनवरी को लगेगा रोज़गार मेला

CG Data Entry Operator, Clerk, Supervisor, Sales Main Jobs

CG ROJGAR MELA IN 2024 :- छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला में विशेष रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है जो कि, केवल दिव्यांग जनों के लिए होगा अगर आप दिव्यांगजन है और करना चाहते हैं नौकरी (CG Data Entry Operator, Clerk, Supervisor, Sales Main Jobs) तो, आपके लिए जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 31 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी प्लेसमेंट कैंप।

रायपुर में दिव्यांगनों के लिए रोजगार मेला

विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर के उपसंचालक डॉ. शशीकला अतुलकर द्वारा अवगत कराया गया है कि दिव्यांगजनों के लिए रोजगार मेले को आयोजन 31 जनवरी 2024 को प्रातः 10: 30 बजे से विशेष रोजगार कार्यालय (दिव्यांगजनों के नियोजन हेतु) राजभवन के बाजू में सिविल लाइन्स रायपुर में आयोजन किया जा रहा है।

कार्यस्थल रायगढ़ एवं रायपुर रहेगा

जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में Cg data entry operator clerk supervisor sales main jobs work 31 जनवरी को होने वाले रोजगार मेला में केवल दिव्यांग जन ही भाग ले सकते हैं, जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक आठवीं पास रखी गई है, अगर आप कॉलेज पास है या उससे अधिक आपके पास योग्यताएं हैं तो भी, आप इस रोजगार मेला में Data Entry Operator jobs in Chhattisgarh भाग ले सकते हैं और पा सकते हैं डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क, सुपरवाइजर सहित अन्य पदों पर नौकरी ।

पदों का विवरण :

  • शिविर में बालाजी फायनेंस एण्ड कंसलटेंसी रायपुर, टीएसएलटी मण्डी प्राइवेट लिमिटेड,
  • स्केयर फूड एंड बेवरेजेस प्रा. लि. रायपुर एवं डॉ. रेड्ीस फॉउंडेशन,
  • अम्बुजा मॉल, सिटी सेंटर मॉल, करेंसी टॉवर, कलर्स मॉल रायपुर के नियोजक भाग लेंगे।
  • रोजगार मेले में दिव्यांगजनों में से डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, क्लर्क, सुपरवाइजर, भृत्य, असिस्टेंट, सेल्स मेन,
  • हेल्पर,फिल्ड मार्केटिंग, फिल्ड एक्सेक्यूटिव, डिलीवरी एक्सेक्यूटिव रिसेप्शनिस्ट एवं
  • सेल्स एक्सेक्यूटिव पदों पर साक्षात्कार लिया जाएगा।
  • Data Entry Jobs and Vacancies in Raipur, Chhattisgarh

शैक्षणिक योग्यता

जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 08 वीं उत्तीर्ण से स्नातक व उससे अधिक योग्यताधारी इस मेले में भाग ले सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • मेले में आवेदक को स्वयं के व्यय पर उपस्थित होना है, कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
  • रहने एवं खानपान की व्यवस्था भी आवेदक को स्वयं करनी है।

आवश्यक दस्तावेज :

  • मेले में आवेदक को जिला रोजगार कार्यालय पंजीयन कार्ड,
  • जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र शिक्षा एवं आयु से संबंधित प्रमाण पत्र,
  • आधार कार्ड, मोबाईल नंबर जाति प्रमाण-पत्र,(यदि आरक्षित श्रेणी से है) तथा
  • पासपोर्ट आकार के 2 फोटो लाना अनिवार्य है।
  • इसके अतिरिक्त अनुभवी दिव्यांगजनों के लिए 1 से 5 वर्ष के अनुभव के आधार पर भी रिक्तियों की पूर्ति मेले में की जायेगी।
  • अनुभव प्रमाण-पत्र साथ में लाना अनिवार्य है।

ज़िला रोज़गार कार्यालय में 700 से अधिक पदों पर वैकेंसी,लास्ट डेट 29 जनवरी

आवेदन फॉर्म कैसे जमा करें -रोज़गार मेला में

छत्तीसगढ़ रोजगार मेला का आयोजन सभी जिलों में लगातार रोजगार कार्यालय द्वारा किया जा रहा है अगर आप भी इस रोजगार मेला में शामिल होना चाहते हैं तो अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ बताए गए पते पर 31 जनवरी को सुबह 10:00 बजे पहुंच जाएं और आवेदन फॉर्म जरूर जमा करें।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

छत्तीसगढ़ रोजगार मेला 2024 संबंधित डिटेल जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं जिसमें हम आपको बताएंगे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रायपुर जिले में बिलासपुर एवं कोरबा सहित अंबिकापुर, बस्तर जिलों में आयोजित होने वाली रोजगार मिला संबंधित लेटेस्ट अपडेट।

Back to top button
close