CG Pharmacy 2020 Counselling Dates छत्तीसगढ़ फार्मेसी एडमिशन अंतिम तिथि

CG Pharmacy counseling 2020 :- प्रिय विद्यार्थियों जैसे की अप सब को पता  है की , छत्तीसगढ़ व्यापम ने इस वर्ष होने वाली CG PPHT 2020 परीक्षा को कोरोना वायरस के कारण निरस्त कर दिया है। अब इसके स्थान पर छत्तीसगढ़ पॉलिटेक्निक एडमिशन 12वीं के प्राप्तांक के आधार पर होगा इसके लिए आपको CG Pharmacy counseling 2020 भाग लेना होगा !

सीजी पीपीएचटी 2020 काउंसलिंग का आयोजन तकनिकी परीक्षा संचालन प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। CG PPHT काउंसलिंग के माध्यम से, उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न फार्मेसी संस्थानों में प्रवेश मिलेगा। उम्मीदवार फार्मेसी डिग्री  पाठ्यक्रम और इसकी विशेषज्ञता में प्रवेश ले सकते हैं।

आप अपने रूचि के अनुसार से किसी भी फार्मेसी काॅलेज  में डिग्री फार्मेसी  की पढाई कर सकते हैं जिसके बारें में पूरी जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सप ग्रुप में जुड़ कर जानकारी ले सकते हैं !  काउंसलिंग समन्धित छत्तीसगढ़ पीपीएचटी काउंसलिंग 2020 से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।

फार्मेसी कोर्स क्या है ? 

बैचलर ऑफ फार्मेसी (बीफार्मा): यह चार वर्षीय (आठ सेमेस्टर का) अंडरग्रैजुएट कोर्स है। इसके लिए स्टूडेंट्स को साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए। मेडिकल (medical) के क्षेत्र में फार्मेसी का अहम स्थान है. फार्मेसी का क्षेत्र जॉब के लिए बहुत ही शानदार फिल्ड हैं फार्मेसी का क्षेत्र (filed) दवाइयों से जुड़ा हुआ है. जिसमें आपको करियर के साथ-साथ लोगों की सेवा करने का अवसर भी मिलता है.

CG Polytechnic 2020 Counselling Dates छत्तीसगढ़ पॉलिटेक्निक एडमिशन शुरू

फार्मेसी से सम्बंधित कोर्स PHARMACY RELATED COURSES

  • बैचलर ऑफ़ फार्मेसी (PHARM) + मास्टर ऑफ़ बिज़नस
  • मास्टर ऑफ़ फार्मेसी (PHARM)
  • बैचलर ऑफ़ फार्मेसी (PHARM)

शैक्षिक योग्यता:-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं  उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 12 वीं में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होना जरुरी है।

CG फार्मेसी कोर्स काउंसलिंग शुरू 

छत्तीसगढ़ सरकार नेफार्मेसी कोर्स के एडमिशन के लिए ऑनलाइन  काउंसलिंग की तारीख घोषित कर दी है,जो की 17 सितम्बर 2020 से शुरू हुआ है ! जिसके कार्यक्रम की पूरी जानकरी आपको निचे मिल जायेगा ! आप इसका विभागीय विज्ञापन डाउनलोड जरुर करें जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महत्वपूर्ण तिथि 

Advertisement for B. Pharmacy, D. Pharmacy and B.E. (Bio Technology) Online Counselling 2020

 

  • आवेदन करने की प्रारंभ तिथि:-  17सितम्बर 2020
  • तिथि आवेदन करने की अंतिम :- 13 अक्टूबर 2020 ( शाम ५ बजे तक )

नोट :- प्रिय विद्यार्थियों आवेदन करने संबंधी सटीक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें

ऑनलाइन पंजीकरण :-  इस  CG Pharmacy counseling 2020में आपको भाग लेने के लिए  उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा निचे दी गई लिंक के द्वारा आवेदन भरे तथा उपलब्ध माध्यमो से फ़ीस जमा करे | अगर कुछ भी अन्य प्रश्न हो तो हम से आप व्हाट्सप के माध्यम से पूछ सकते हैं

काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • कक्षा 10वीं का मार्क्स शीट
  • कक्षा 12वीं का मार्क्स शीट
  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए)
  • रंगीन फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधारकार्ड

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स :- 

विभागीय विज्ञापन I ऑनलाइन काउंसलिंग वेबसाइट

नोट :- पूरी जानकारी के लिए आप विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं जिसक लिंक आपको उपर दे दिया गया है आप क्लिक कीजिये एक बार जरुर देखेँ !

https://chat.whatsapp.com/FHPd3AZeOOBE3MJvEeB5Jl

फार्मेसी कोर्स करने के बाद छात्रों को इस फिल्ड में जॉब  मिलता है 

  • फार्मासिस्ट
  • मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव
  • मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव
  • क्लीनिकल रेसेअर्चेर
  • ऑन्कोलॉजिस्ट
  • एनालिटिकल केमिस्ट
  • रेगुलेटरी मेनेजर
  • क्लीनिकल रेसेअर्चेर
  • मार्किट रिसर्च एनालिस्ट
  • मेडिकल राइटर
  • एनालिटिकल केमिस्ट

CMHO Raigarh Recruitment 2020 छत्तीसगढ़ रायगढ़ में निकली विभिन्न पदों की भर्ती

CG B.Sc Nursing 2020 Counselling Dates, Registration, Procedure 2020

Back to top button
close