CGPSC 2018 का परिणाम जारी, अनीता सोनी ने किया टॉप, परिणाम देखने इस लिंक पर करें क्लिक
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2018 का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में अनीता सोनी ने टॉप किया है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रथम स्थान पर अनिता सोनी का नाम है। दूसरे स्थान पर श्रीकांत का नाम है। तीसरे स्थान पर महेश्वरी तिवारी का नाम है।
टॉप -10 की सूची-
प्रथम स्थान पर अनीता सोनी
श्रीकांत कोरम को द्वितीय स्थान
महेश्वरी तिवारी को तीसरा स्थान
राहुल श्र्मा को चौथा स्थान
श्रृष्टि देवांगन को पांचवा स्थान
राज तिवारी को सांतवा स्थान
अभिसार पांडे को आठवां स्थान
रागिनी सिंह को नौंवा स्थान
भूमिका देसाई को दसवा स्थान
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC)परीक्षा 2018 में आयोजित की गई थी, जिसका परीक्षा परिणाम आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार अपने परीक्षा परिणाम को देखने के लिए अब आधिकारिक वेबसाइट http://www.psc.cg.gov.in/pdf/RESULT/DML_SSE_2018.PDF पर देख सकते हैं।
परिणाम देखने इस लिंक पर करें क्लिक-
ऑफिशियल pdf:- क्लिक करें
वन विभाग:- फॉरेस्ट रेंजर, फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्ड लाइफ गार्ड/गेम वॉचर के पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल