CGPSC State Service Result 2021 राजनांदगांव की कुमारी आस्था हुई छत्तीसगढ़ पीएससी टॉपर

cgpsc 2020,दूसरे स्थान पर akash shukla,cgpsc 2021,cgpsc-2020 के final result जारी,raipur : cgpsc-2020 के final result जारी,cg psc exams 2018,174 अभ्यर्थियों का हुआ चयन,देखिए top-10 अभ्यर्थियों की सूची,chhattisgarh news,madhya pradesh news,ibc24,raipur,aastha borkar ने किया top,chattisgarh news,latest hindi news,news24 mp & chattisgarh,news24 mp,mp news24,news24 chattisgarh,chattisgarh news24,cg psc lectures in hindi,cg psc,cgpsc notes

CGPSC Main Exam Result 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग:- सीजी पीएससी का परिणाम जारी कर दिया गया है। पीएससी 2020 के लिए 21 सेवाओं के लिए कुल 175 पदों के लिए विज्ञापन जारी किये गये थे। प्रारंभिक परीक्षा 14 फरवरी को हुई थी, जिसमें कुल 2763 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। मुख्य परीक्षा जुलाई में हुई, जिसमें इंटरव्यू के लिए 522 विद्यार्थियों का चयन किया गया। 522 अभ्यर्थियों में से 12 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 510 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हा, जिसके आधार पर रिजल्ट जारी किया गया।

https://online.cgjobs24.com/chhattisgarh-anganbadi-karykarta-hetu-aavedan-kaise-karen/

मेरिट सूची में आस्था बोरकर पहले स्थान पर रही, जबकि आकाश शुक्ला दूसरे और शिल्पा देवांगन तीसरे स्थान पर रही। चौथे स्थान पर मिसा कोसले और पांचवे में आशुतोष कुमार देवांगन रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आस्था बोरकर ने पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में टॉप

पीएससी के रिजल्ट में राजनांदगांव की आस्था बोरकर ने पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में टॉप किया है। छत्तीसगढ़ राज्य पीएससी कि टॉपर कुमारी आस्था बोरकर पिता श्री ध्रुवराज बोरकर राजनांदगांव ममता नगर निवासरत है पिता वरिष्ठ अभियंता दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत है माता श्रीमती सुशीला बोरकर गृहणी है l बोरकर की स्कूली शिक्षा श्री महावीर जैन विद्यालय दुर्ग और गुजराती राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव तथा कॉलेज शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव से एमएससी भौतिक में स्नातकोत्तर है।

राजनांदगांव की कुमारी आस्था हुई छत्तीसगढ़ पीएससी टॉपर

कालेज में हासिल किया था गोल्ड मेडल

आस्था ने कालेज की पढ़ाई दिग्विजय कालेज राजनांदगांव से की है। पढ़ाई के दौरान वे भौतिक विषय में गोल्ड मेडलिस्ट रही।

आस्था रोजाना आठ से 10 घंटे पढ़ाई करती थी। आस्था कहती हैं कि सिविल सर्विसेस की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों लक्ष्य साध कर पढ़ाई करेंगे तो जरुर कामयाबी मिलेगी।

Back to top button
close