छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में 242 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी,जानिए लास्ट डेट
cgpsc ka form kab nikalta hai,cg psc ka form kaise bhare 2022,cgpsc ka form kaise bhare,psc ka online form kaise bhare,cg psc exam kab hoga 2022,psc ka exam kaise hoga 2023,2024 me sarkari naukari kaise paye,cgpsc online form 2022,cg psc online form 2023,cgpsc per online form 2022,upsc 2024,#cgpsc civil judge online form 2023,chhattisgarh aaj ka naukari,upsc 2024 pattern,upsc prelims 2024,upsc calendar 2024,upsc exam date 2024,upsc 2024 exam date chhattisgarh police recruitment 2023,chhattisgarh recruitment 2023,chhattisgarh police recruitment,chhattisgarh recruitment,cg set 2024 application form,chhattisgarh sub engineer recruitment 2023,#chhattisgarh civil judge recruitment 2023,#chhattisgarh civil judge pcs j recruitment 2022,how to fill cg set application form 2024,chhattisgarh sub engineer 2023,chhattisgarh,#chhattisgarh public service commission,ips in chhattisgarh,ias in chhattisgarh
CGPSC Exam 2024 :- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सीजीपीएससी वैकेंसी 2024 के अंतर्गत 242 पदों पर भर्ती हेतु ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके लिए आप 01 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक अपना ऑनलाइन आवेदन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ( CGPSC State Service Exam 2024 – Get Notification & Apply online ) में 242 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी,जानिए लास्ट डेट कब अब आप लोग जान गये होंगे !
CGPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, 242 पदों के लिए
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सीजीपीएससी हर वर्ष 26 नवंबर संविधान दिवस के दिन भारती नोटिफिकेशन जारी करता है ,इसी के मध्यनजर आज 26 नवंबर को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 242 पदों पर भर्ती हेतु ऑफिशल नोटिफिकेशन ( CGPSC State Service Exam 2024 – Get Notification & Apply online ) जारी किया गया है, जिसमें नवाब तहसीलदार की 42 पद, डिप्टी कलेक्टर और जिला आबकारी अधिकारी के 11 सहित 242 पद रखा गया है।
- सहकारी निरीक्षक के 44 पद शामिल किए गए हैं,
- वहीं नायब तहसीलदार के 42,
- राज्य कर निरीक्षक के 34 पदों पर भर्ती होगी।
- डिप्टी कलेक्टर के 8,
- राज्य वित्त सेवा अधिकारी के 6 पद,
- सहायक पंजीयक के 14,
- जिला सेनानी के 11,
- जिला आबकारी अधिकारी के 11,
- आदिम जाती विकास विभाग में 10 पदों पर भर्ती निकली है।
CGPSC का एग्जाम कब होगा 242 पदों के लिए
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने स्टेट सर्विस एग्जाम की अधिसूचना जारी कर दी है। प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को होगी । मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 13, 14, 15, 16 जून 2024 तय की गई है। 2023 राज्य सेवा परीक्षा ( CGPSC State Service Exam 2024 – Get Notification & Apply online ) के जरिए 242 पदों पर भर्ती होगी ।
Chhattisgarh PSC Recruitment 2024 Application form
- 1 से 30 दिसंबर तक अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
- प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को होगी
- मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 13, 14, 15, 16 जून 2024 तय की गई है
विभाग का नाम :- | छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग यानि CGPSC |
पदों का नाम :- | सहकारी निरीक्षक के 44 पद शामिल किए गए हैं, वहीं नायब तहसीलदार के 42, राज्य कर निरीक्षक के 34 पदों पर भर्ती होगी। डिप्टी कलेक्टर के 8, राज्य वित्त सेवा अधिकारी के 6 पद, सहायक पंजीयक के 14, जिला सेनानी के 11, जिला आबकारी अधिकारी के 11, आदिम जाती विकास विभाग में 10 पदों पर भर्ती |
टोटल पोस्ट :- | 242 पद |
आवेदन प्रकिया :- | ऑनलाइन |
आधिकारिक साइट | https://psc.cg.gov.in/ |
पात्रता
अगर आप भी कॉलेज पास है या अंतिम वर्ष में है और लोक सेवा आयोग ( CGPSC State Service Exam 2024 – Get Notification & Apply online ) के अंतर्गत निकल गई भारती के लिए इंटरेस्ट रखते हैं ,तो आपके लिए बेहतरीन मौका है, छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग द्वारा निकाली, इन परीक्षाओं में आवेदन करने का और बनने का डिग्री कलेक्टर से लेकर नवाब तहसीलदार आदि अधिकारी बनने का।
सीजीपीएससी के लिए आयु सीमा :-
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई 242 पदों पर भर्ती हेतु जारी नोटिफिकेशन के अनुसार छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है जिसके अंतर्गत न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है आयु सीमा में छूट संबंधित पूरी जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरूर करें।
CGPSC का फॉर्म कैसे भरें
सीजीपीएससी 2023 2024 के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सीजीपीएससी ( CGPSC State Service Exam 2024 – Get Notification & Apply online ) के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा, जिसके लिए अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है और अधिक जानकारी के लिए आप इसके आधिकारिक पेज पर जाकर ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और सिलेबस से लेकर चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें
- या आप सीजीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाये !
- और फ्री में अपना आवेदन प्रस्तुत करें
- साथ ही अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
महत्वपूर्ण लिंक :-
https://psc.cg.gov.in/pdf/Advertisement/