cgvyapam entrance exam 2020 नहीं होंगी प्रवेश परीक्षाएं, लौटाई जाएगी फीस

cgvyapam-entrance-exam-2020

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को अधिकतर विभागों द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। यानी अब व्यापम की अधिकतर परीक्षाएं रद्द हो जाएंगी तथा पाठ्यक्रमों में प्रवेश मेरिट के आधार पर मिलेगा। व्यापम सभी छात्रों की फीस वापसी की तैयारी कर रहा है।  आप सभी जानते हैं की अवि तक कैरोना को कभू में नही किया गया हैं और दिनों दिन इसका प्रकोप बढता जा रहा हैं ऐसे में किसी प्रकार की प्रवेश परीक्षाएं करना सभी के हितो के लिए अच्छा नही होगा, इस लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल  द्वारा बड़ी कदम ली जा सकती हैं .इसका ड्राफ्ट तैर्यर किया जा जा रहा हैं जिसके तहत इसका फ़ाइनल फैसला सब विभाग द्वारा लिया जायेगा जल्द ही CG Pre BEd 2020: Admit Card, Exam Pattern, Syllabus  CG PPHT 2020, Exam Date (Postponed), Pattern

छत्तीसगढ़ में पीईटी-पीएटी समेत 11 प्रवेश परीक्षाएं कैंसिल होने के संकेत

व्यापम सभी छात्रों की फीस वापसी की तैयारी

आइये जानते हैं इसके बरेहन में कुछ और बातें जो की आपको जानना होगा …तो पूरा आर्टिकल पढना न भूले दोस्त

व्यापम ने पीईटी, पीपीएचटी, प्री एमसीए, पीएटी, प्री बीएड-डीएलएड, प्री बीएससी-एसएससी नर्सिंग के लिए छात्रों से आवेदन मंगाए थे। सभी प्रवेश परीक्षाओं को मिलाकर लगभग डेढ़ लाख छात्रों ने आवेदन किया है। अब इन सब का फीस जल्द ही वापस किया जा सकता हैं

मेरिट लिस्ट निकालकर प्रवेश देने का सुझाव…

CGVYAPAM Admission 2020 BSC, MCA and Various Courses व्याापम ने कुछ दिनाें पूर्व ही तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, कृषि शिक्षा, स्कूल शिक्षा तथा सभी संबंधित विभागों को खत लिखकर कहा था कि कोरोना संकट के दौरान परीक्षा आयोजित कराना छात्रों के लिए खतरे से भरा हो सकता है। ऐसे में व्यापम द्वारा सभी विभागों को पिछली कक्षाओं में प्राप्त अंकों को आधार बनाते हुए मेरिट लिस्ट निकालकर प्रवेश देने का सुझाव दिया गया था। कई विभागों द्वारा व्यापम के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है। वहीं कुछ विभागाें के जवाब का अब भी इंतजार है।

खुशखबरी :-12वीं पास सभी छात्र दे सकेंगे IIT परीक्षा, नियमों में दी गई ढील

Korea Recruitment-2020 कोरिया बैकुंठपुर में निकली कई पदों पर भर्तिया

Back to top button
close