छत्तीसगढ़ में स्कूल कब से खुलेगा 2021,आइये जानते हैं

स्कूल कब खुलेंगे? छत्तीसगढ़ में स्कूल कब खुलेगा,सीजी में स्कूल कब खुलेगा,कब से खुलेंगे सीजी मे स्कूल,छत्तीसगढ़ में स्कूल कब खुलेंगे,स्कूल कब खुलेंगे,छत्तीसगढ़ में स्कूल कॉलेज कब खुलेंगे 2021,छत्तीसगढ़ में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल,स्कूल कोलेज कब खुलेंगे,reopning school openning स्कूल कब खुलेंगे,स्कूल कब खुलेंगे school kab khulenge open school 2021,अपना कूल स्कूल,chhattisgarh में 15 तारिक से नहीं खुलेंगे school

 छत्तीसगढ़ के  स्कूल कब खुलेगा :-  प्रिय मित्रों जैसे कि आपको पता है छत्तीसगढ़ में स्कूल 15 जून से या 1 जुलाई से खुल ही जाता है और बच्चेे स्कूल पढ़ना जाना शुरु कर देते हैं ,परंतु इस वर्ष कोरोना वायरस  संकट के के बीच देश के बाकि स्कूलों सहित छत्तीसगढ़ के स्कूलों को भी नहीं खोला गयाा है अगर बात करें एडमिशन प्रक्रिया का तो एडमिशन प्रक्रिया पूरी  हो गई है !

छत्तीसगढ़ के सभी क्लास के बच्चे ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई भी स्टार्ट कर चुके हैं और ऑनलाइन ही कोर्स को इस साल शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जा रहा है और बच्चों के सुविधानुसार उनको होमवर्क असाइनमेंट आदि कार्य दिए जा रहे हैं

छत्तीसगढ़ में स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

छत्तीसगढ़ में स्कूल खोलने और न खोलने के बारे में आज स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मीडिया से जानिए क्या कहा स्कूलों को खोले जाने के लगाए जा रहे कयास पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने विराम लगा दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी स्कूल 15 जून 2021 खुलेंगे…इसके लिए तैयारी चल रही है।

आपको बता दें छत्तीसगढ़ सरकार को स्कूल खोलने से पहले कई बातों को सुनिश्चित कर लेना होगा जैसे कि स्कूलों की साफ सफाई स्कूलों में बच्चों की संख्या और टीचरों की संख्या और क्लास टाइम और सबसे बड़ी बात दोस्तों बच्चों के पेरेंट्स को इस बारे में राय लेना कि क्या उनके बच्चों को स्कूल भेज ना चाहते हैं या नहीं

छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूल कब खुलेगा छत्तीसगढ़ में स्कूल कब खुलेंगे 2020 स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ आदेश 2020 प्राइवेट स्कूल कब खुलेगी 2020 छत्तीसगढ़ के स्कूल कब खुलेगा छत्तीसगढ़ स्कूल कब खुलेगा छत्तीसगढ़ की स्कूल कब खुलेगी छत्तीसगढ़ में स्कूल कब तक खुलेगा

स्कूल कब खुलेगा ?

आपको बता दें दोस्तों छत्तीसगढ़ी स्कूल कब खुलेगा में स्कूल खोलने की निर्णय आज लिया गया है जिसके अनुसार आप सब का कॉलेज और स्कूल 15 जून 2021 से शुरू होगा लेकिन आवि केवल 9 वीं से 12 वीं तके का only

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्राइवेट स्कूल कब खुलेगी 2021

भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस बारे में हम बाद नीचे कुछ बिंदुओं पर करने वाले हैं आप देख सकते हैं इन गाइडलाइंस ओं को सभी स्कूलों को पालन करना होगा तभी स्कूल खोल सकते हैं

छत्तीसगढ़ में स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान…कही ये बात

स्कूल खोलने के लिए केंद्र की गाइड लाइन का करना होगा पालन:- 

सभी परिसरों को फिर से खोलने से पहले पूरी तरह से सैनिटाइजेशन करना होगा। खासकर ज‍िन परिसरों को COVID केंद्र बनाया गया था। उन परिसरों को एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन वाले पदार्थों से साफ करना होगा

– कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्र, टीचर या अन्य कर्मचारियों को स्कूल आने की इजाजत नहीं होगी.
– छात्र और टीचर 6 फीट की दूरी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.

– स्कूल के दरवाज़ों के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग होगी ताकि छात्रों और शिक्षकों के तापमान की जांच हो सके.
– कुछ समय के अंतराल पर हाथ धोना, फेस मास्क पहनना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा.

– स्कूल में बिना किसी कारण थूकना मना होगा और तबीयत खराब होने पर तुरंत रिपोर्ट करना पड़ेगा.
– असेंबली और खेलकूद से जुड़ी गतिविधियां नही होगी क्योंकि इससे संक्रमण के फैलने का जोखिम होगा.

– छात्रों को आपस में नोटबुक, पेन, पेंसिल, रबर, वाटरबॉटल एक दूसरे को लेने-देने की इजाज़त नहीं होगी.

– स्कूलों में राज्य हेल्पलाइन नंबरों के अलावा स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के नंबर भी डिस्प्ले होंगे ताकि किसी इमर्जेंसी की स्थिति में उनसे संपर्क किया जा सकें.

Back to top button
close