छत्तीसगढ़ सचिव न्यू वैकेंसी 2023 « छत्तीसगढ़ माइक्रोवाटरशेड सचिव पद पर 12वीं पास भर्ती

छत्तीसगढ़ सचिव न्यू वैकेंसी 2023 :- दोस्तों अगर आप बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो आज हम आपके लाए हैं छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में निकली माइक्रो वाटरशेड सचिव भर्ती 2023 ( गरियाबंद माइक्रोवाटरशेड सचिव भर्ती 2023) के रिक्त पदों संबंधित पूरी डिटेल जानकारी, आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से छत्तीसगढ़ में निकली सचिव पदों पर वैकेंसी के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं और क्या रखी गई है इसकी शैक्षणिक योग्यताएं।

छत्तीसगढ़ माइक्रोवाटरशेड सचिव पद पर 12 वी पास भर्ती

छ.ग. राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (CGSWMA) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर कृषक नगर, लाभाण्डी रायपुर के पत्र क्र. 662 दिनांक 29.09.2022 के द्वारा वर्ष 2021-22 अंतर्गत WDC- PMKSY 2.0 हेतु गरियाबंद जिला के विकासखण्ड देवभोग में परियोजना PMKSY-WDC-2.0/01 हेतु 09 एवं विकासखण्ड गरियाबंद में स्वीकृत परियोजना PMKSY-WDC-2.0/02 हेतु 07 माइक्रोवाटरशेड स्वीकृत है। उक्त परियोजनाओं में परियोजना अवधि तक के लिए प्रत्येक माइक्रोवाटरशेड समिति मे सचिव पद हेतु 01 रू 5000/- (अक्षरी :- पांच हजार रूपये मात्र) एक मुश्त मासिक मानदेय पर संविदा नियुक्ति की स्वीकृति दी गई। है।

  • विभाग का नाम:-  जल ग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केंद्र, गरियाबंद, छग.
  • पद का नाम:-  माइक्रो वाटरशेड सचिव
  • कुल पदों की संख्या:- 16 पद
  • आवेदन प्रकिया :- ऑफ़लाइन (डाक माध्यम से )
  • नौकरी स्थान गरियाबंद, छत्तीसगढ़
  • आवेदन की अंतिम तिथि 13/10/2023
  • विभागीय वेबसाइट :- gariaband.gov.in

सीजी सचिव न्यू वैकेंसी आयु सीमा :

छत्तीसगढ़ सचिव वैकेंसी के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष रखी गई है इसकी अतिरिक्त आरक्षित वर्गों को छूट भी प्रदान की गई है, पूरी जानकारी के लिए आप नीचे देकर लिंक के माध्यम से पीडीएफ डाउनलोड करें और विभागीय विज्ञापन को डिटेल के साथ पढ़े !

‣ न्यूनतम आयु के लिए :- 21 वर्ष
‣ अधिकतम आयु के लिए :- 35 वर्ष

छत्तीसगढ़ माइक्रोवाटरशेड सचिव आवश्यक दस्तावेज :

  • हाई स्कूल की अंकसूची
  • हायरसेकण्डरी स्कूल की अंकसूची
  • निवास प्रमाण पत्र
  • उच्चस्तरीय छानबीन समिति द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों हेतु)
  • अनुभव प्रमाण पत्र एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र (शासकीय / अर्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों के लिए)
  • रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन इत्यादि स्वप्रमाणित प्रति अनिवार्य रूप से आवेदन के साथ संलग्न किया जावे ।

दोस्तों अगर आप भी छत्तीसगढ़ गरियाबंद जल ग्रहण विभाग में निकली वाटर सेट सचिव वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप नीचे देख आर्टिकल को ध्यान पूर्वक लास्ट तक पढ़े एवं इसके द्वारा जारी की गई विस्तृत नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके जरूर पढ़ें जिसमें आपको वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया संबंधित पूरी जानकारी ए टू ज दी गई है पॉइंट टू पॉइंट।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गरियाबंद माइक्रोवाटरशेड सचिव भर्ती 2023 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे जमा करें

  • सबसे पहले नीचे दिए गये लिंक के माध्यम से आवेदन फॉर्म और विभीगीय विज्ञापन डाउनलोड करें
  • अब आवेदन पत्र पारूप को प्रिंट करा लेवें
  • अब उसमे माँगी गई समस्त जानकारी भरें
  • और आवश्यक दस्तावोजों के साथ
  • बताये गये पते पर लास्ट डेट से पहले स्पीड कर दे !

छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListClick here ?

ध्यान देवें :- आवेदन बंद लिफाफे में कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC छुरा रोड ग्राम कोकड़ी जिला गरियाबंद छ.ग. में पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 14.09. 2023 से दिनांक 13.10.2023 तक कार्यालयीन समय सायं 5:30 बजे तक स्वीकार किए जायेगें। व्यक्तिगत रूप से तथा समयसीमा पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।

लिफाफे में परियोजना का नाम एवं जलग्रहण समिति का नाम का स्पष्ट उल्लेख किया जावे। लिफाफे मे परियोजना का नाम एवं जलग्रहण समिति नाम का उल्लेख नहीं होने पर लिफाफा नहीं खोला जावेगा तथा आवेदन को अपूर्ण मानते हुए निरस्त कर दिया जावेगा।

नोट :- नियुक्ति संबंधी विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय पर कार्यालय उप संचालक कृषि जिला गरियाबंद छ.ग. के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट www.gariaband.gov.in पर देखी जा सकती है। आवेदन के साथ संलग्न समस्त दस्तावेज / अभिलेखों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

[Apply Online] सीजी व्यापाम न्यू वैकेंसी 407 पदों पर,फॉर्म लास्ट डेट 23 सितम्बर 2023

CG Anganwadi Bharti 2023 : छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म कैसे जमा करें 

 

Back to top button
close