CG Anganwadi Bharti 2023 : छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म कैसे जमा करें 

CG Anganwadi Bharti 2023 छ.ग. आंगनबाड़ी भर्ती 2023 Now

CG Anganwadi Bharti 2023 छ.ग. आंगनबाड़ी भर्ती 2023 Now :- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,मिनी कार्यकर्ता अथवा सहायिका के पद के वैकेंसी का इंतजार अगर आप भी कर रहे थे, तो आपको बता दें छत्तीसगढ़ की जाशपुर जिले में आंगनवाड़ी सहायिका के पदों पर वैकेंसी हेतु नोटिफिकेशन 11 सितंबर 2023 को जारी किया गया है, आईए देखते हैं डिटेल के साथ छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी वैकेंसी 2023 संबंधित डिटेल जानकारी इस आर्टिकल में ! How to submit application form for Chhattisgarh Anganwadi Vacancy

छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी की भर्ती कब होगी?

छत्तीसगढ़ आंगनवाड़ी भर्ती 2023 की अधिसूचना कब जारी होगी ? उत्तर: WCD Chhattisgarh विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,मिनी कार्यकर्ता अथवा सहायिका भर्ती 2023 के लिए ऑफ़लाइन आवेदन तारीखों का ऐलान कर दिया है। आवेदन 11 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक आमंत्रित किये गए है। आवेदन कैसे करना इसकी जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े !

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 

  • आंगनवाड़ी सहायिका पद हेतु :- 8 वीं बोर्ड उत्तीर्ण
  • पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गये लिंक से pdf डाउनलोड करें

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी जॉब के लिए आवश्यक दस्तावेज

1. एजुकेशन 8th क्लास सर्टिफिकेट
2. पहचान पत्र
3. जाति प्रमाण पत्र
4. निवास प्रमाण पत्र
5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
6. पासपोर्ट साइज फोटो

ग्राम पंचायत एवं ग्राम का नाम

  • खुटापानी / शैला
  • डड़गाँव / डड़गॉव
  • डड़गॉव / डड़गॉव
  • पण्डरसिली / गुतकिया
  • कपरोल / कपरोल
  • जरिया / जरिया

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म कैसे जमा करें

  • सबसे पहले आप नीचे दिये गये लिंक से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें
  • फिर आवेदन पत्र प्रारूप को प्रिंट करा लेवें
  • फिर उसमे माँगी गई सभी जानकारी भरें
  • फिर आवश्यक दस्तावेज के साथ
  • विज्ञापन पर बताये गये पते पर स्पीड पोस्ट करें

Cg Anganwadi Vacancy 2023 PDF लिंक 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नोट :- अभ्यार्थी अपना आवेदन दिनॉक 11.09.2023. से दिनांक 30.09.2023 तक पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से बाल विकास परियोजना कार्यालय मनोरा जिला जशपुर (छ0ग0) को भेज सकते है

आवश्यक आर्हताएँ एवं शर्ते :-

  • ऑगनबाड़ी सहायिका पद के लिये अभ्यार्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से 44 वर्ष की होगी
  • सेवा की अधिकतम आयुसीमा 62 वर्ष होगी।
  • जिस ग्राम में ऑगनबाड़ी केंद्र खोला जाना प्रस्तावित है या जहाँ पद रिक्त है, आवेदिका उसी ग्राम की स्थानीय निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन पत्र के साथ निवास के संबंध में निम्नलिखित में से कोई एक दस्तावेज संलग्न किया जावेगा।
  • उस ग्राम की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके क्रमोंक……..का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जावे।
  • संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचिव द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित अथवा
  • पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें ग्राम में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो ।

टीप:- यदि किसी आवेदिका के निवास के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उस आवेदिका के निवास के सत्यापन हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास संबंधी प्रमाण पत्र ही मान्य किया जावेगा।

[Apply Online] सीजी व्यापाम न्यू वैकेंसी 407 पदों पर,फॉर्म लास्ट डेट 23 सितम्बर 2023

Back to top button
close