Chhattisgarh Atmanand School Bharti 2023 | स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूलों में बंपर भर्ती, सीधे इंटरव्यू के माध्यम से

Jagdalpur

CG स्वामी आत्मानंद स्कूल जगदलपुर में निकली वेकेंसी :- स्वागत करते हैं, दोस्तों आपके अपने रोजगार समाचार वेबसाइट www.cgjobs24.com पर, आज हम आपके लाए हैं, स्वामी आत्मानंद स्कूल वेकेंसी 2023 से संबंधित लेटेस्ट अपडेट ,अगर आप भी बनना चाहते हैं ,शिक्षक तो यह आर्टिकल पढ़ते रहें, हम आपको बताएंगे कि आप इस किस प्रकार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नौकरी पा सकते हैं, वह भी सीधे इंटरव्यू के माध्यम से l

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती हेतु, सीधे इंटरव्यू के माध्यम से सिलेक्शन किया जाएगा टीचर का, आप नीचे देख सकते हैं और इंटरव्यू में शामिल होकर पा सकते हैं बेहतरीन शानदार, सम्माननीय टीचर के पदों पर नौकरी Swami Atmanand School Bastar Recruitments 2023 l

विभाग का नामकार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष, उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन प्रबंधन समिति जिला-बस्तर (छ.ग.)|
पदों का नाम :संविदा शिक्षक गणित, विज्ञान, संविदा व्याख्याता वाणिज्य, संविदा व्याख्याता जीव विज्ञान, संविदा व्याख्याता गणित, संविदा व्याख्याता अंग्रेजी और संविदा प्रयोगशाला सहायक
पदों की कुल संख्या :विभिन्न पदों पर
आवेदन प्रकिया : वॉक-इन-इन्टरव्यू
आधिकारिक शासकीय वेबसाईट https://bastar.gov.in/

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले ( Swami Atmanand School Bastar Recruitments 2023 ) के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरभा, तोकापाल, बास्तानार, बस्तर, करपावण्ड एवं लोहण्डीगुड़ा तथा स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में संविदा सहायक शिक्षक कला, सहायक शिक्षक विज्ञान,

प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला, संविदा शिक्षक गणित, विज्ञान, संविदा व्याख्याता वाणिज्य, संविदा व्याख्याता जीव विज्ञान, संविदा व्याख्याता गणित, संविदा व्याख्याता अंग्रेजी और संविदा प्रयोगशाला सहायक के रिक्त पदों की वॉक-इन-इन्टरव्यू 12 व 13 मार्च को सुबह 10.30 बजे से निर्मल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में किया (Atmanand School Bharti) जाएगा।

सीजी स्वामी आत्मानंद स्कूल जगदलपुर में निकली वेकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें 

साक्षात्कार हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी संलग्न निर्धारित प्रारूप में अपने भरे हुए आवेदन पत्र व मूल प्रमाण पत्र एवं अभिलेखों तथा उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ निर्धारित वॉक-इन-इन्टरव्यू तिथि एवं समय में आयोजन स्थल में उपस्थित हो सकते हैं। स्पीड पोस्ट, रजिस्टर डाक, साधारण पोस्ट या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया Swami Atmanand School Recruitment 2023 जायेंगा।

स्वामी आत्मानंद स्कूल वैकेंसी 2023 का इंटरव्यू शेड्यूल,जानिए 

यहां पर दो दिनों का इंटरव्यू शेड्यूल बनाया गया है 12 एवं 13 मार्च को सुबह 10:30 बजे से आप नीचे देख सकते हैं पूरी जानकारी दी गई है कि आप किस प्रकार से यहां आवेदन कर सकते हैं सीधे पहुंचकर इंटरव्यू में अगर कुछ भी जानकारी आपको समझना है तो आप शिक्षा अधिकारी जगदलपुर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं l

संविदा सहायक शिक्षक कला, सहायक शिक्षक विज्ञान, प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला, संविदा शिक्षक गणित, विज्ञान का साक्षात्कार 12 मार्च को होगा। संविदा व्याख्याता वाणिज्य, संविदा व्याख्याता जीव विज्ञान, संविदा व्याख्याता गणित,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

संविदा व्याख्याता अंग्रेजी और संविदा प्रयोगशाला सहायक का साक्षात्कार 13 मार्च को होगा। पदों की भर्ती हेतु नियम-शर्तें, आवेदन का प्रारूप और सूचना के संबंध में बस्तर जिले के आधिकारिक शासकीय वेबसाईट https://bastar.gov.in/पर अवलोकन कर सकते (Atmanand School Bharti) हैं।

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जॉब नोटिफिकेशन डाउनलोड कीजिए

बस्तर जिले में SAGES Teacher Vacancy 2023 के रिक्त पदों हेतु संविदा भर्ती हेतु वाक इन इंटरव्यू सूचना | कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जगदलपुर जिला बस्तर | कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष, उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन प्रबंधन समिति जिला-बस्तर (छ.ग.)|

SAGES Teacher Vacancy 2023 PDF लिंक

वाक इन इंटरव्यू सूचना (802 KB) ।⭕। आवेदन फार्म (349 KB) 

नोट :- स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती 2023 के बारे में, अगर आपको कुछ भी नई जानकारी चाहिए जैसे कि, आपके अपने जिले में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी या हिंदी माध्यम स्कूलों में टीचर की भर्ती कब की जाएगी? और किस प्रकार आप आवेदन कर सकते हैं, अगर आपको जानकारी पाना है ,सबसे पहले तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन जरूर कर लें लिंक नीचे दिया गया है l

CG Open School Admission Form 2020 whatsp group link

CG District Court Recruitment 2023 : छत्तीसगढ़ जिला एवं सत्र न्यायालय में वाटरमैन, चौकीदार , स्वीपर भर्ती

Back to top button
close