छत्तीसगढ़ में नहीं होगी छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों पर भर्ती, परीक्षा स्थगित! जानिए क्यों
Chhattisgarh will not recruit 500 posts of hostel superintendent
छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा नई 500+ पदों में वैकेंसी :- छत्तीसगढ़ में छात्रावास अधीक्षक के 500 पद पर भर्ती फ़िलहाल टल गई है Chhattisgarh will not recruit 500 posts of hostel superintendent. इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर बताया कि छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” की सीधी भर्ती हेतु प्रस्ताव छ०ग०लोक सेवा आयोग को भेजा गया है। वर्ष 2023-24 के बजट में नवीन छात्रावास स्वीकृत होने के कारण छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” के पदों का नवीन सृजन हो रहा है। तब तक के लिए CG Hostel Warden Bharti 2023 परीक्षा स्थगित! जानिए क्यों आगे इस आर्टिकल में !
विभाग का नाम | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) |
रिक्त पद का नाम | छात्रावास अधीक्षक (Hostel Superintendent) |
कुल पदों की संख्या | 500+ पद |
कार्य क्षेत्र | छत्तीसगढ़ राज्य |
आवेदन प्रक्रिया | फ़ॉर्म स्थगित |
आधिकारिक वेबसाइट | psc.cg.gov.in |
CG Hostel Warden Bharti 2023 परीक्षा स्थगित! जानिए क्यों
CG Hostel Warden Recruitment 2023 जो कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रस्ताव के आधार पर बनाया है,जो की बहुत कम पद थे ,but बहुत सारें नई नई Hostel बनए जाएगे इसलिये पदों का गणना किया जाना आवश्यक हो गया है। छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” का प्रस्ताव पूर्व रिक्त पदों की गणना के आधार पर भेजा गया था। तदानुसार नवीन पदों की सृजन को ध्यान में रखते हुए उक्त सीधी भर्ती को विलंबित रखने हेतु छ०ग० लोक सेवा आयोग को पत्र लिखे जाने का अनुरोध है।
छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक के पदों पर आवेदन फिर से कब शुरू होगा ?जानिए
लोक सेवा आयोग ने परीक्षा को स्थगित करने के लिए आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रस्ताव के आधार पर बनाया है, उन्होंने बताया कि 500 पदों पर भर्ती, हेतु जो प्रस्ताव भेजा गया था वह पूर्व में रिक्त 500पदों के आधार पर है ,परंतु बजट 2023-2024 में छात्रावासों के नई निर्माण के लिए आवश्यक हो गया है, छात्राओं के ५०० पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई थी,नई बड़े हुए पदों के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी द्वारा जैसे इसके संबंधित कोई नोटिफिकेशन आता है, कि आवेदन करना है तो हम आपको बता देंगे ।
Chhattisgarh Govt Jobs 2023 : छत्तीसगढ़ कृषि विभाग में 3986 पदों में बम्पर भर्ती,12वीं पास