PAN-Aadhaar Link : 30 जून 2023 के बाद पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करायें

HOW TO LINK PAN & AADHAR AFTER 30 JUNE 2023 pan card ko aadhar se kaise link kare,how to link pan card to aadhar card,aadhar pan card link,pan card aadhar card link,pan aadhar link online,pan aadhaar link online 2023,pan card link aadhar card,how to link aadhaar card with pan card,aadhar card ko pan card se kaise link kare,aadhar link pan card online,how to link pan card with aadhar card,how to link pan card to aadhar card free,pan aadhaar link online,how to link pan with aadhar,aadhar pan link kaise kare

पैन को आधार कार्ड से लिंक कराने मौका, ऐसे कराएं एक्टिव

30 जून 2023 तक पैन और आधार को लिंक (PAN-Aadhaar Link) नहीं कराया है वह आयकर संबंधित कुछ सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे क्योंकि आपका पैन कार्ड मिश्री हो गया है साथ ही अब टीडीएस आपका उच्च दर पर काटा जाएगा ।

दोस्तों को बता दें 1 जुलाई 2023 से पैन उन व्यक्तियों के निष्क्रिय हो गया है जोकि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने में विफल हो गए हैं , दोस्तों को बता दें भुगतान के बाद करदाता अपना पैन सक्रिय कर सकता है यह प्रक्रिया नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड पोर्टल पर।

30 दिनों के भीतर अपना पैन कार्ड  रीएक्टिव

डेडलाइन गुजर जाने के बाद भी आप अपना पैन-आधार से लिंक कर सकते हैं, लेकिन आपको इसके लिए एक मोटी फीस भरनी होगी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, आप 30 दिनों के भीतर अपना पैन कार्ड आधार दिखाकर रीएक्टिव करा सकते हैं. इसके लिए आपको 1,000 रुपये की पेनाल्टी देनी होगी. यानी कि अगर आप अपनी पेनाल्टी 5 जुलाई को जमा करते हैं तो आपका पैन कार्ड 4 अगस्त तक फिर से एक्टिव हो जाएगा.

पैन कार्ड एक्टिव कराने पर देना पड़ेगा इतना जुर्माना

आधार कार्ड से पैन को लिंक नहीं कराने वाले लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ गई हैं। पैन कार्ड एक्टिव कराने के लिए 1000 रुपये का चार्ज देना होगा। इसके बाद अथॉरिटी को आधार कार्ड की सूचना देने की जरूरत होगी। इससे 30 दिन के अंदर आपका पैन कार्ड फिर से मान्य हो सकेगा। इस िहसाब से आप एक महीने तक बिना पैन कार्ड के ही रहेंगे। इस हिसाब से आपके सभी वित्तीय काम तो हो नहीं सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • जिन करदाताओं को 1 जुलाई 2017 को पैन आवंटित किया गया है और उन्हें लिंक करने से छूट प्राप्त नहीं हुई है, वे पैन-आधार लिंक करने के अनुरोध को जमा करने के लिए 1000 रुपये के अप्रतिदेय योग्य फीस का भुगतान करने के लिए उत्तरदाई हैं। यदि 30 जून 2023 तक लिंक नहीं किया जाता है, तो 1 जुलाई 2023 से पैन को निष्क्रिय के रूप में चिह्नित कर दिया जाएगा।
  • कृपया आधार-पैन लिंक करने के अनुरोध को जमा करने के लिए आगे बढ़ने के लिए कर का ई-भुगतान सेवा के माध्यम से 1000 रुपये के प्रयोज्य अप्रतिदेय योग्य फीस का भुगतान करें। भुगतान संबंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
  • कृपया सुनिश्चित करें कि फीस भुगतान लघु शीर्ष 500 – अन्य प्राप्तियाँ (500) और मुख्य शीर्ष 0021 [आयकर (कम्पनियों के अलावा)] के तहत एकल चालान में किया जाता है।

30 जून 2023 के बाद पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक( PAN-Aadhaar Link ) कैसे करायें

28 मार्च 2023 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया था कि 1000 रुपये की पेनाल्टी देने के बाद तय अथॉरिटीज को आधार कार्ड की सूचना देकर 30 दिन के अंदर पैन कार्ड फिर से एक्टिव करवा सकता है। आइए जानते हैं प्रोसेस- HOW TO LINK PAN & AADHAR AFTER 30 JUNE 2023

  1.  इसके लिए आप सबसे पहले आयकर विभाग की ई-फाइलिंग – वेबसाइट पर अपने अकाउंट से लॉग-इन करें।
  2. इसके बाद पैन को आधार से लिंक करने के विकल –
  3. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप से पर्सनल जानकारी मांगी जाएगी। सभी कॉलम भरने के बाद 1000 रुपये के
  4. जुर्माने की राशि भरना होगा। – यहां आप ई-पे टैक्स के माध्यम से जुर्माने की राशि का
  5. भुगतान कर सकते हैं। इसकी सूचना आयकर विभाग को देनी होगी।

महत्वपूर्ण PAN-Aadhaar Link :-

https://eportal.incometax.gov.in/panadharलिंक 

नोट :- आशा करता हूं दोस्तों आज की जानकारी आपको समझ आई होगी अगर आपको इसके संबंधित और अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं !

कलेक्टर कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बलौदा बाजार भाटापारा छत्तीसगढ़ वैकेंसी 2023

Back to top button
close