छत्तीसगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन इस ज़िले में 17 मार्च को ,जानिए डिटेल्स

Domino’s Pizza Raipur to Recruit 130 Business/Guest Delight Associates Through Placement Camp

Cg Mega Placement Camp 2023 :- छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में समय-समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाता है, इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगामी 17 मार्च को 130 पदों पर प्लेसमेंट कर्म का आयोजन रखा गया है आईए जानते हैं इस रोजगार मेला (Domino’s Pizza Raipur to Recruit 130 Business/Guest Delight Associates Through Placement Camp) से संबंधित डीटेल्स जानकारी l

तो अगर आप आठवीं दसवीं उत्तीर्ण है तो भी आप इस रोजगार मेला के लिए आवेदन कर सकते हैं और पा सकते हैं अपने योग्यता अनुसार नौकरी साथ ही आपको इसमें मिलेगा 10 से 12000 प्रति माह का वेतन l

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 17 मार्च को एक्सटेंशन काउंटर, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स राखी, सेक्टर-27 नवा रायपुर अटल नगर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है।

रायपुर रोज़गार मेला में भाग कैसे लेवें 

अगर आप रायपुर प्लेसमेंट कैंप में भाग लेना चाहते हैं तो एक्सटेंशन काउंटर, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स राखी, सेक्टर-27 नवा रायपुर अटल नगर इस पते पर 17 मार्च को सुबह 10:00 बजे पहुंचकर इस रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं, आप अपने साथ सभी शैक्षिक योग्यता का मार्कशीट फोटोकॉपी व ओरिजिनल लेकर आए अधिक जानकारी अगर आप और ना चाहते हैं रायपुर रोजगार मेला से संबंधित तो जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में जाकर संपर्क कर सकते हैं l Applicants who are eligible and willing to attend the placement camp can appear on the scheduled date and venue. For more information, interested individuals can also contact the District Employment Office, Raipur.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यँहा क्लिक करें :- सीजी नौकरी PDF 

इस प्लेसमेंट कैम्प ( In Chhattisgarh, placement camp will be organized in this district on March 17 )के माध्यम से डोमिनोस पिज्जा रायपुर द्वारा बिजनेस / गेस्ट डिलाईट एसोसियेट्स के 130 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए 8वीं, 10वीं उत्तीर्ण आवेदक भर्ती के लिए पात्र होंगे। चयनित उम्मीदवारों को 10 से 12 हजार रूपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।

छत्तीसगढ़ में रोजगार मेला कब लगेगा?

अगर आपको छत्तीसगढ़ के किसी अन्य जिले में आयोजित होने वाली रोजगार मिला या किसी भी प्रकार की वैकेंसी संबंधी जानकारी पाना है तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन जरूर कर लें लिंक नीचे दिया गया है उसे क्लिक करें और व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जुड़कर लगातार जानकारी पाते रहे l

whatsp CG ROJGAR

[ रजिस्ट्रेशन ] छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के मापदंड ,आवेदन फॉर्म कहाँ मिलेगा 

Back to top button
close