कोरबा आईटीआई में गेस्ट लेक्चरर के लिए 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित

ITI Korba Guest Lecturer Recruitment 2021:- दोस्तों अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और आईटीआई पास हैं तो आप आईटीआई कोरबा भर्ती 2021 ITI Jobs के लिए आवेदन कर सकते हैं ! औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोरबा द्वारा जिले के विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में गेस्ट लेक्चरर के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। Cg Guest Lecturer ITI College Korba Recruitment 2021 की सभी जानकारी के लिए आर्टिकल पूरा जरुर पढ़े !


विभाग का नाम :- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोरबा छत्तीसगढ़


पद का नाम :- ITI Korba Guest Lecturer Recruitment


आवेदन कैसे करें :- ऑफलाइन


Guest Lecturer Iti jobs in Chhattisgarh

प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोरबा ने बताया कि जिले के विभिन्न आईटीआई में प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराने के लिए प्रशिक्षण सत्र 2021-22 के लिए मेहमान प्रवक्ता के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। जिसमे आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं

आईटीआई कोरबा में संचालित व्यवसाय मशीनीस्ट एवं वेल्डर, पाली में संचालित व्यवसाय मैकेनिक मोटर व्हीकल, करतला में संचालित व्यवसाय कोपा, मैकेनिक डीजल, वेल्डर तथा पोड़ी उपरोड़ा में संचालित व्यवसाय कोपा के प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराये जाने के लिए गेस्ट लेक्चरर के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महत्वपूर्ण तिथि :-

  • आवेदन कब से करें :- 19 सितंबर 2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :-  30 सितंबर 2021

आईटीआई कोरबा भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

मेहमान प्रवक्ता या गेस्ट लेक्चरर के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 30 सितंबर 2021 शाम पांच बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत-स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन आईटीआई कोरबा में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र  डाउनलोड करने के लिए निचे क्लीक करें पीडीऍफ़ के रूप में मिल जायेगा ,जिसे आप प्रिंट करा के अपना सारा जानकारी सही सही फिलअप करें 

पदों की जानकारी, शैक्षणिक-

तकनीकी योग्यताएं एवं निर्धारित मापदण्ड की विस्तृत जानकारी जिले के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से प्राप्त की जा सकती है। इसके अतरिक्त आप निचे दिए गये लिंक को क्लीक कर के इसका विभागीय विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं ! जिसमे आपको आवेदन पत्र भी मिल जायेगा !

महत्वपूर्ण लिंक :-

आवेदन फार्म हेतु क्लिक करें

इस न्यूज़ के सोर्से :- http://dprcg.gov.in/

cg iti guest lecturer vacancy 2021,cg iti guest lecturer bharti 2021,guest lecturer jobs in government colleges in cg,guest lecturer jobs in government colleges in cg 2021,guest teacher vacancy in chhattisgarh2021,iti govt jobs 2021,teacher bharti 2021,b.ed teacher bharti 2021,bihar teachers bharti 2021,cg iti guest lecturer recruitment 2021,kvs teacher recruitment 2021,nvs teacher recruitment 2021,prt teachers recruitment 2021

Back to top button
close