CG Sachiv Vacancy 2023 | कृषि विभाग कोरबा व बेमेतरा ज़िला में माईक्रोवाटरशेड सचिव भर्ती, 12 वीं पास करें आवेदन!

Microwatershed Secretary Recruitment 2023 in Agriculture Department Korba

कृषि विभाग कोरबा व बेमेतरा ज़िला में माईक्रोवाटरशेड सचिव भर्ती 2023:- कार्यालय उपसंचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक कोरबा,व बेमेतरा ज़िला छत्तीसगढ़ में माईक्रोवाटरशेड सचिव के पदों पर भारती हेतु 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है, अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं, इसके संबंधित सभी जानकारी डिटेल से इस पोस्ट में की आप किस प्रकार से आप Sakti korba Sachiv Vacancy 2023 के लिए आप आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं !

आप सभी को बता दें की, इस नौकरी से संबंधित जानकारी जैसे की वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता एवं अनुभव, आरक्षण, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन कैसे करें संबंधित सभी जानकारी के लिए यह आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहे l

विभाग का नामकार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC कोरबा व बेमेतरा ज़िला
पद का नामसचिव माईक्रो वॉटरशेड
पदों की संख्याविभिन्न पदों पर दोनो ज़िलों में
आवेदन मोडऑफ़लाइन
ऑफिसियल वेबसाइटयँहा क्लिक करें

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

  • आवेदन करने की शुरूवात :- 28 फ़रवरी 2023
  • आवेदन करने की लस्ट डेट :- 20 मार्च 2023 निर्धारित ( कोरबा ज़िले के लिए )
  • लस्ट डेट :- 25 मार्च 2023 निर्धारित ( बेमेतरा  ज़िले के लिए )

शैक्षणिक योग्‍यता:

रायपुर एवं कोरबा जिले व बेमेतरा ज़िलामें माइक्रो वाटरशेड सचिव ( Microwatershed Secretary Recruitment 2023 in Agriculture Department Korba) के पदों पर भर्ती के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आप के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड/विश्वविद्यालय से 12 वीं पास, कम्प्यूटर ज्ञान होना चाहिए ,पूरी जानकारी के लिए आप नीचे दिए गये लिंक के माध्यम से विभागीय vigyapan डाउनलोड करें ।

आयु सीमा कोरबा ज़िला नौकरी :-

कार्यालय उपसंचालक कृषि सह प्रयोजन प्रबंधक कोरबा व बेमेतरा ज़िला छत्तीसगढ़ द्वारा जारी, इस विज्ञापन के अनुसार अभ्यर्थी की आयु सीमा न्यूनतम 18 से अधिकतम 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए । इसके अतिरिक्त अनुसूचित जनजाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवम ph अभ्यर्थियों को आवश्यक आयु सीमा में छूट प्रदान किया गया है, विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर लें l

वेतन कितना मिलेगा

अगर बात करें दोस्तों कृषि विभाग द्वारा निकली गई इस नौकरी के लिए तो आपको वेतन इसमें ₹5000 प्रतिमाह  ही मिलेगा पूरी जानकारी आप विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को देख सकते हैं, लिंक नीचे दिया गया है l Microwatershed Secretary Recruitment 2023 in Agriculture Department Korba

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सीजी कृषि विभाग कोरबा में माईक्रोवाटरशेड सचिव भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें 

कार्यालय उपसंचालक कृषि सह प्रयोजन प्रबंधक कोरबा छत्तीसगढ़ द्वारा निकली इस पद पर भर्ती हेतु, अगर आप आवेदन करना चाहते हैं ,तो आप नीचे दिए गये लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड करें और आपसे मांगी गई सभी जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ आपको रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के माध्यम से आवेदन करना होगा ।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 निर्धारित की गई है, इसके पूर्व आप बताए गए पाते पर अपना आवेदन पत्र, आवश्यक दस्तावेजों के साथ जरूर भेज लें l

महत्वपूर्ण लिंक :

विभागीय विज्ञापन/आवेदन पत्र  ? यँहा क्लिक करें 

APPLICATION FORM बंद लिफाफे में जमा करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 तक कार्यालयीन समय 05:30 बजे तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से कार्यालय उप संचालक कृषि, कृषि विभाग, जिला कोरबा ( छग. ) को प्रेषित करना होगा।

सीजी माइक्रो वाटरशेड कमेटी के बेमेतरा ज़िला सचिव पद हेतु आवेदन कैसे करें

इस परिपेक्ष्य में प्रत्येक माइक्रो वाटरशेड कमेटी के सचिव हेतु बंद लिफाफे में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक डब्ल्यूसीडीसी जिला बेमेतरा (छ.ग.), संयुक्त जिला कार्यालय एवं कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 67 एवं 68, पिन कोड 491335 में 25 मार्च 2023 तक कार्यालयीन समयावधि में आवेदन आमंत्रित किया गया है।

CG District Court Recruitment 2023 : छत्तीसगढ़ जिला एवं सत्र न्यायालय में वाटरमैन, चौकीदार , स्वीपर भर्ती

Back to top button
close