Post Office Insurance Policy 2023: अब सिर्फ 396 रुपए में 10 लाख का बीमा,जानिए डाक विभाग की ये खास प्लान

Post Office Insurance Policy Now insurance of 10 lakhs in just Rs 396, know the postal department

Post Office Insurance Policy 2023:- भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी की गई ₹396 सालाना की दुर्घटना बीमा पॉलिसी के बारे में आज हम आपको डिटेल के साथ, इस आर्टिकल में बताने वाले हैं, जिसमें कोई भी बीमा धारक ₹396 का सालाना पॉलिसी जमा करके अपने परिवार के लिए ₹10,00,000 तक का बीमा सुरक्षित कर सकता है। डाक विभाग की बीमा पॉलिसी: केवल 399 रुपये वार्षिक में मिलता है

396 ₹ में 10 लाख का बीमा

भारतीय डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ( Postal Life Insurance (PLI) – Check Plans and Benefits Online) में 396 रुपए सालाना की कीमत पर दुर्घटना पॉलिसी जारी की है। इस बीमा पॉलिसी में दुर्घटना मृत्यु स्थाई विकलांगता, आंशिक विकलांगता होने अथवा घटना में अंग-भंग होने या लकवा होने की स्थिति में दस लाख रुपए तक का क्लेम प्रदान किया जाएगा। दुर्घटना का शिकार होने पर अस्पताल में भर्ती बीमाधारक को आईपीडी इलाज के खर्च के लिए 60 हजार रुपए और मरहम पट्टी की जाने अथवा ओपीडी में इलाज की स्थिति में 30 हजार रुपए की राशि मुहैया कराई जाएगी।

Post Office Insurance Scheme

उल्लेखनीय है कि अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में 60 हजार रुपए के अतिरिक्त 10 दिनों तक एक हजार रुपए भी प्रतिदिन दिए जाएंगे। जिलाधिकारी महेंद्र गुर्जर ने बताया कि बीमाधारक का परिवार अन्य शहर में रहता है तो उसके आने के लिए अधिकतम 25 हजार रुपए तक का टिकट खर्चा भी दिया जाएगा और दुर्भाग्य से बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी के तहत 5 हजार रुपए अंतिम क्रिया क्रम के लिए दिए जाने का प्रावधान भी रखा गया है।

SSC MTS Online Form 2023 | एसएससी एमटीएस ऑनलाइन फॉर्म शुरू,1558 पदों पर भर्ती

बच्चों की पढाई के लिए एक लाख रुपए अलग से देने का प्लान

इसके साथ ही बीमा धारक की मृत्यु होने पर बीमा राशि दस लाख रुपए के अतिरिक्त बच्चों की पढाई के लिए एक लाख रुपए अलग से देने का प्लान है। योजना को लेकर भारतीय डाक विभाग द्वारा जगह-जगह डाक घरों में मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह सुविधा किसी भी नज़दीकी डाक घर में पोस्टमैन द्वारा ली जा सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विशेष सामूहिक दुर्घटना बीमा …

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक शाख बैकुण्ठपुर के शाखा प्रबंधक ने बताया कि डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एक विशेष सामूहिक दुर्घटना बीमा लेकर आया है जिसमें वार्षिक केवल 396 रूपए के प्रीमियम में लाभार्थी का 10 लाख का बीमा होगा (Now insurance of 10 lakhs in just Rs 396, know the postal department) आजकल के समय में बीमा का महत्व हमारे जीवन में बढ़ गया है किसी भी प्रकार की दुर्घटना में व्यक्ति की मृत्यु होने पर या विकलांगता आने पर उसके परिवार पर गंभीर परिणाम होते है। ऐसी अनिश्चिितताओं के समय में किसी भी प्रकार के बुरे समय के लिए तैयार रहना जरूरी है।

396 रूपये की प्रीमियम में बीमित व्यक्ति का 10 लाख का बीमा कवर

हेल्थ पॉलिसी की प्रीमियम काफी मंहगे होते है जिसके कारण गरीब और मध्यम वर्ग के नागरिक हेल्थ इंश्योरेंस नही ले सकते, इस परिस्थिति का ध्यान रखते हुए भारतीय डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सभी नागरिकों के लिए एक विशेष दुर्घटना बीमा लेकर आया है जिसमें वार्षिक 396 रूपये की प्रीमियम में बीमित व्यक्ति का 10 लाख का बीमा कवर प्राप्त होगा। इस दुर्घटना बीमा पॉलिसी में सभी प्रकार की दुर्घटनाएं जैसे सड़क दुर्घटना, आग, बिजली गिरनी, इलेक्ट्रिक शॉक लगना, सर्पदंश, फिसल कर गिर जाना इत्यादि दुर्घटनाएं शामिल है।

छत्तीसगढ़ रोज़गार मेला के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें, 700 से अधिक पदों पर भर्ती

396 रुपए में 10 लाख का बीमा प्लान कैसे लेवें

अगर आपको पोस्ट ऑफिस बैंक बीमा पॉलिसी ₹396 वार्षिक किस्त वाला प्लान अच्छा लगा होगा(Now insurance of 10 lakhs in just Rs 396, know the postal department), तो आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर यह पॉलिसी करा सकते हैं, जिसमें आपको मिलेगा आपके परिवार के लिए ₹10,00,000 तक का बीमा कवर इसके संबंधित जानकारी आप भारतीय डाक विभाग द्वारा प्राप्त कर सकते हैं जो कि पोस्ट ऑफिस में आपको मिलेगा।

Back to top button
close