छत्तीसगढ़ स्टाफ नर्स महिला और पुरूष सहित फार्मासिस्ट एवं एक्सरे तकनीशियन के पदों पर प्लेसमेंट कैम्प

छत्तीसगढ़ स्टाफ नर्स महिला और पुरूष सहित फार्मासिस्ट एवं एक्सरे तकनीशियन प्लेसमेंट कैम्प

बीजापुर छत्तीसगढ़ स्टाफ नर्स भर्ती 2023 :- दोस्तों अगर आप भी नर्सिंग कोर्स किए हैं या फार्मासिस्ट एवं एक्सरे तकनीशियन के कोर्स पूरा कर चुके हैं और नौकरी (Placement camp for the posts of Pharmacist and X-ray Technician including Chhattisgarh Staff Nurse, Female and Male) की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपके लाए हैं छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कैंप 2023 से संबंधित लेटेस्ट अपडेट जिसमें आप भाग लेकर पा सकते हैं प्राइवेट सेक्टरों में नर्सिंग वैकेंसी टेक्नीशियन वैकेंसी ।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में होने वाली प्लेसमेंट कैंप के संबंध में जानकारी पाने के लिए आप नीचे दे गए जिले की वेबसाइट या रोजगार कार्यालय के टेलीग्राम टेलीग्राम लिंक वर जोड़कर इसके संबंधित डिटेल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके हम आपको जिला रोजगार कार्यालय बीजापुर का मोबाइल नंबर भी दिए हैं जिस पर आप संपर्क कर सकते हैं डिटेल जानकारी के लिए।

CG स्टाफ नर्स ,फार्मासिस्ट तथा एक्सरे तकनीशियन के पदों पर भर्ती

निजी क्षेत्र के संस्थानों में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक अर्हताधारी आवेदकों के लिए सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। जिसके लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर द्वारा 11 जुलाई दिन मंगवार को प्रातः 11 बजे से 3ः30 बजे तक प्लसमेंट कैम्प में निजी संस्थान श्री सुरक्षा हास्पिटल बीजापुर में स्टाफ नर्स (Staff Nurse Bharti 2023 )महिला एवं पुरूष, फार्मासिस्ट तथा एक्सरे तकनीशियन के पदों पर भर्ती हेतु !

CG Mahila Paryavekshak Vacancy 2023 : छतीसगढ़ महिला सुपरवाइजर के रिक्त 440 पदों पर सीधी भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ बीजापुर प्लेसमेंट कैंप 2023 में भाग कैसे लेवें 

इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता, निवास, जाति, आधार प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकेंगे। उक्त प्लेसमेंट कैम्प में छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। वहीं बीजापुर जिले के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक :-

भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट www.bijapur.gov.in पर सर्च कर या जिला रोजगार कार्यालय बीजापुर (छ.ग.) के टेलीग्राम लिंक  https://t.me/employlment_office_bijapur_cg  में जुड़ कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु नियोजक मोबाइल नम्बर 8527392458 में संपर्क कर सकते हैं।

नोट :- Chhattisgarh ke Anya jilon mein aayojit hone wali rojgar Mela se sambandhit latest update pane ke liye aap hamare WhatsApp group join kar sakte hain link niche Diya Gaya hai jis per ham batate Hain Chhattisgarh ke sabhi jilon ka mahatvpurn update

छत्तीसगढ़ मेगा प्लेसमेंट कैम्प 8 जुलाई को 530 पदों के लिए , 10वीं पास

Back to top button
close