छत्तीसगढ़ के इस जिले में आयोजित होगा 3 से 11 अगस्त के बीच प्लेसमेंट कैम्प प्रत्येक जनपद पंचायत में
Placement camp will be organized in this district of Chhattisgarh from 3rd to 11th August
Chhattisgarh Rojgar Mela 2023 छत्तीसगढ़ रोजगार मेला आवेदन फॉर्म :- छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र द्वारा समय-समय पर रोजगार मेला( Chhattisgarh Job Mela 2023) का आयोजन किया जा रहा है ताकि बेरोजगार युवाओं को इसका लाभ मिल सके और अपनी योग्यता अनुसार वैकेंसी उनको मिल सके इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में प्रत्येक जनपद पंचायत में 3 अगस्त से 11 अगस्त के बीच विशाल रोजगार मेला का आयोजन रखा गया है आइए जानते हैं डिटेल के साथ।
जगदलपुर में प्राइवेट नौकरी कैसे मिलेगी
छत्तीसगढ़ जगदलपुर प्लेसमेंट कैंप ( रोजगार पंजीयन कार्यालय | जिला बस्तर, छत्तीसगढ़ शासन ) का आयोजन 3 से 11 अगस्त के मध्य रखा गया है, जिसमें आप शामिल होकर पा सकते हैं, अपनी योग्यता अनुसार विभिन्न पदों पर वैकेंसी, जिसके लिए मिनिमम सेट योग्यता 10वीं पास रखी गई है। अगर आप भी शामिल होना चाहते हैं तो नीचे बताया गए पते एवं डेट पर पहुंचकर इस रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं।
छत्तीसगढ़ रोजगार मेला में 500+ पदों पर निकली सीधी भर्ती
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर और जिला कौशल विकास प्राधिकरण जगदलपुर के सयुंक्त तत्वावधान में जिले के जनपद पंचायतों में 3 अगस्त से 11 अगस्त तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। उक्त प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा रिक्त सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के कुल 500 पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
CG Rojgar Mela 2023 छत्तीसगढ़ में रोजगार मेला कब आयोजित होगा ?
उपसंचालक रोजगार जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार जिले में किया जायेगा। प्लेसमेंट कैम्प प्रातः 11 बजे से सांयकाल 05 बजे तक आयोजित की जायेगी। आप अपने जनपद पंचायत में कब आयोजित होगा रोज़गार मेला नीचे देख सकते हैं…..!
- जनपद पंचायत तोकापाल में 03 अगस्त,
- जनपद पंचायत दरभा में 04 अगस्त,
- 05 अगस्त : जनपद पंचायत बास्तानार में
- जनपद पंचायत बस्तर में 08 अगस्त तथा
- जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा में
- 09 अगस्त को प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जायेगा।
- इसी तरह जनपद पंचायत बकावंड में 10 अगस्त और
- लाइवलीहुड कॉलेज जगदलपुर में 11 अगस्त को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
शैक्षणिक योग्यता व अन्य शर्ते
सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण या उच्चत्तर परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये। कम्प्यूटर उत्तीर्ण, वाहन चालक ड्राइविंग लायसेंसधारी, आईटीआई उत्तीर्ण एवं एनसीसी सर्टिफिकेटधारी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी। शारीरिक योग्यता के तहत ऊंचाई 167.5 सेंटीमीटर, वजन न्यूनतम 55 किलोग्राम और सीना 80 से 85 सेंटीमीटर होना चाहिये।
छत्तीसगढ़ जगदलपुर रोज़गार मेला में भाग कैसे लेवें
इस प्लेसमेंट कैम्प में बेरोजगारी भत्ता योजना से लाभान्वित युवा भी सम्मिलित हो सकते हैं। भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी समस्त शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी दस्तावेज और पहचान पत्र यथा आधार कार्ड, फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र इत्यादि के साथ नियत तिथि एवं समय पर प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सहित जिला कौशल विकास प्राधिकरण और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जगदलपुर में संपर्क करें।
एनएमडीसी स्टील प्लांट भर्ती 2023 के लिए कल आयोजित होगा प्लेसमेंट कैम्प