Raigarh Election Result Live : रायगढ़ विधानसभा से ओपी चौधरी आगे ,खरसिया से उमेश आगे « जानिए डीटेल्स
Raigarh Election Result Live खरसिया विधानसभा से कौन आगे है जानिए रायगढ़ जिले की 4 सीटों का रिजल्ट
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का चुनावी परिणाम अगर आप जानना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहें क्योंकि आज हम आपको बता रहे हैं छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर मतगणना रिजल्ट लाइव चलिए सबसे पहले बात करते हैं रायगढ़ जिले का की रायगढ़ विधानसभा खरसिया विधानसभा सहित जिले की सभी विधानसभाओं में कौन आगे है और कौन पीछे वह भी कितने वोटों से ।
रायगढ़ विधानसभा से ओपी चौधरी आगे
छत्तीसगढ़ की हॉट सीट कहे जाने वाले रायगढ़ विधानसभा की बात करें दोस्तों तो यहां पर विधायक पद के लिए बीजेपी से ओपी चौधरी और कांग्रेस से प्रकाश नायक आमने-सामने हैं अभी तक मिली रुझानों में ओपी चौधरी को आगे बताया जा रहा है और प्रकाश नायक काफी पीछे हैं ओपी चौधरी कितने वोटो से आगे हैं यह हम आपको थोड़ी देर में डिटेल के साथ बांटने वाले हैं पर आप चौधरी के जीतने का असर बहुत ज्यादा है रायगढ़ विधानसभा में।
खरसिया विधानसभा से कौन आगे है जानिए
अगर बात करें खरसिया विधानसभा का जहां पर उमेश पटेल कांग्रेस की तरफ से और बीजेपी की तरफ से महेश साहू आमने-सामने हैं, अगर बात करें रिजल्ट की तो अभी तक मिले रुझानों के अनुसार कांग्रेस से विधायक रहे उमेश पटेल काफी वोटो से आगे हैं पूरा रिजल्ट आपको हम थोड़ी देर में लाइव बता रहे हैं इसलिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन जरूर करें