CG Higher Education Vacancy 2023: छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग में चौकीदार, भृत्य, और स्वीपर के 880 पदों पर भर्ती

Recruitment for 880 posts of watchmen, servants and sweepers in Chhattisgarh Higher Education Department.

छ.ग. उच्च शिक्षा विभाग वैकेंसी 2023 :- उच्च शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर के अंतर्गत संचालित शासकीय महाविद्यालयों के प्रयोगशाला परिचारक, भृत्य, चौकीदार, स्वीपर की सीधी भर्ती परीक्षा Recruitment for 880 posts of watchmen, servants and sweepers in Chhattisgarh Higher Education Department.छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग में 880 पदों पर भर्ती हेतु 10 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है जिसमें आप पांचवी पास से लेकर दसवीं पास तक के सभी अभ्यर्थी कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन लिंक नीचे दिया गया है जहां पर आप क्लिक करके डाल सकते हैं अपना आवेदन फार्म खुद अपने मोबाइल से बड़ी आसानी से !

CG Higher Education Recruitment 2023 Notification

विभाग का नाम : कार्यालय आयुक्त संचालनालय छत्तीसगढ़ शासन
पद का नाम प्रयोगशाला परिचारक, भृत्य, चौकीदार, स्वीपर
पदों की संख्या 880 पद
सैलरी 19500 – 62000 /- रुपया

महत्वपूर्ण लिंक :-

आवेदन प्रारंभ तिथि 05/10/2023
अंतिम तिथि 10/11/2023

ऑनलाईन आवेदन करने के निर्देश

  • आवेदन फार्म भरने के पूर्व अभ्यर्थी अपने पास निम्न दस्तावेज स्केन करके रखे —
  • 1- फोटो की साइज 50 kb से कम हो * फोटो JPG/PNG में होनी चाहिए
  •  हस्ताक्षर की साइज 40 kb से कम हो, JPG में होनी चाहिए
  • 10th मार्कशीट (PDF साइज 300kb से कम हो )
  • 5th मार्कशीट (PDF साइज 300kb से कम हो )
  • जाति प्रमाण पत्र का क्रमांक, जारी करने का दिनांक, जारीकर्ता अधिकारी का पदनाम, जारी दिनांक

2. ऑनलाईन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवास आदि सम्बंधी प्रमाण पत्र नहीं लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी प्रमाण पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व किया जायेगा। अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए विभाग जवाबदार नहीं होगा। इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How To Apply CG Higher Education Online Form

  • सबसे पहले आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें
  • CG Higher Education Online Application Form
  • जैसे ही क्लिक करेगे आपके सामने के नया पेज खुलेगा
  • जहां आप अपनी सारी जानकारी डाले
  • जैसे की नाम और जन्मतिथि ,ईमेल id आदि
  • फोटो और हस्ताक्षर और मार्क सीट अपलाओड करें
  • अंत में  सबमिट (Final Submit) करें
लास्ट डेट ऑनलाइन फॉर्म : 11 नवम्बर 2023
Notification Download
Click Here
Official Website Click Here

प्रयोगशाला परिचारक, भृत्य, चौकीदार, स्वीपर की सीधी भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
http://highereducation.cg.gov.in/hi/node/18963
??छःग उच्च शिक्षा विभाग भर्ती रजिस्ट्रेशन लिंक 
https://heonline.cg.nic.in/CandidateSignUp.aspx
??छःग उच्च शिक्षा विभाग भर्ती लॉगिंग लिंक
https://heonline.cg.nic.in/candreg_login.aspx

3. ऑनलाईन आवेदन में हुई त्रुटि को फार्म जमा करने के लिए निर्धारित समय-सीमा के दौरान भी सुधार कर सकते है। त्रुटि सुधार के लिए ऑनलाईन फार्म भरने की अंतिम तिथि के पश्चात् भी 05 दिवस का समय दिया जायेगा ।

4. आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक सबमिट (Final Submit) करने के बाद कृपया इसका प्रिंट आउट एवं पासवर्ड अपने पास अनिवार्य रूप से सुरक्षित रखे।

Bilaspur Railway Bharti : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर में नई भर्ती,जानिए लास्ट डेट

Back to top button
close