लॉक डाउन के बीच आज की अच्छी खबर 40,000 और नौकरियां देगी TCS नयी भर्ती करेगी टाटा कंपनी , जानिए

Tata Consultancy Services 40000 Jobs in hindi

40 हजार नई नौकरियां देगी ये कंपनी, जानिए आज की अच्छी खबर

नई दिल्ली: लॉकडाउन (Lockdown) के बाद संभावित आर्थिक मंदी को देखते हुए तमाम कंपनियों से नौकरी जाने का खतरा पैदा हो गया है. आर्थिक नुकसान और बिजनेस ठप्प पड़ने के बाद नौकरी से निकालने का आम चलन भी रहा है. लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर आई है. एक ऐसी कंपनी भी है वो मौजूदा वित्तीय वर्ष में 40,000 नई नौकरियां देने का फैसला किया है. साथ ही कंपनी ने अपने मौजूदा लाखों कर्मचारियों में से किसी को नौकरी से नहीं निकालने का फैसला किया है.

इच्छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें। आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी जैसे महत्वपूर्ण तिथियां, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, पदों का विवरण सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आगे ..

विभाग का नाम:-   Tata Consultancy Services

आवेदित पद का नाम:-  

कुल पदों की संख्या:-    40,000 

आवेदन प्रक्रिया:-  online आवेदन कर सकते हैं …….

आवेदन करने की प्रारंभ तिथि:- आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें ..जल्द ही webside में डाला जायेगा 

आवेदन करने की अंतिम तिथि:- आधिकारिक अधिसूचना  बहुत जल्द …..

नौकरी का स्थान:-   आल इंडिया 

शैक्षणिक योग्यता – फ्रेश ग्रेजुएट्स  की भी विषय में … अधिक जानकारी के लिए निचे क्लिक करें 

SECL Recruitment 2020 साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड बिलासपुर में भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आयु सीमा पात्रता मापदंड:-   21 वर्ष से ३५ वर्ष तक 

40,000 और नौकरियां देगी TCS

जब पूरी दुनिया में नौकरियां जाने का खतरा पैदा हो रहा है, टाटा कंस्लटेंसी सर्विस (TCS) ने इस साल लगभग 40,000 नई नौकरियां देगी. इस बाबद कंपनी के एचआर प्रमुख मिलिंद लक्कड ने कहा है कि हम सभी 40,000 फ्रेश ग्रेजुएट्स को इस साल भर्ती के लिए ऑफर लेटर्स भी दे चुके हैं. लॉकडाउन के बाद उनके लिए कोई खतरा नहीं है. कंपनी आने वाले समय में सभी को नौकरी में रखेगी.

Indian Navy Recruitment 2020 भारतीय नौसेना भर्ती

TCS ने दिया अपने इंप्लाइज को भरोसा

देश में सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक टाटा कंस्लटेंसी सर्विस (TCS) ने घोषणा की है कि मौजूदा 4.5 लाख इंप्लाइज में से किसी को भी नौकरी नहीं जाएगी. कंपनी ने कहा है कि अगर आर्थिक और वैश्विक मंदी आती भी है तो इसका हमारे कर्मचारियों की नौकरी पर कोई आंच नहीं आएगी. हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि इस साल सैलरी में बढ़ोतरी नहीं हो पाएगी

Tata Consultancy Services 40000 Jobs in hindi

tata consultancy services says will hire 40,000 new

Back to top button
close