मुद्रा लोन लेना है तो क्या करना पड़ेगा? मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका

What to do if you want to take Mudra loan?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 :- दोस्तों स्वागत करते हैं आपकी अपनी वेबसाइट पर आज हम आपके लेकर आए हैं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2023 24 के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में अगर आप भी अपना खुद का छोटा या बड़ा व्यवसाय करना चाहते हैं और आपको जरूरत है 50000 से लेकर 10 लाख तक रुपए की तो आप आसानी से अपने नजदीकी बैंक में जाकर मुद्रा लोन के तहत पा सकते हैं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन।

आज किस आर्टिकल में बताएंगे हम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है? योजना के तहत लोन लेने के लिए आपको कौन-कौन से बैंक में अप्लाई करना होगा मुद्रा योजना के क्या है? लाभ और प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज की पड़ती है जरूरत साथ ही हम आपको बताएंगे प्रधानमंत्री मुद्रा लोन हेतु ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में।

MUDRA does not lend directly to the micro entrepreneurs / individuals. Mudra loans under Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) can be availed of from nearby branch office of a bank, NBFC, MFIs etc. Borrowers can also now file online application for MUDRA loans on Udyamimitra portal (www.udyamimitra.in).

मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज – 

  • लोन लेने वाले व्यक्ति का उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होने चाहिए।
  • Valid photo identity proof.
  • Current address proof.
  • Proof of income – Latest ITR Financial Docs of Income.
  • Last 6 months Bank statement.
  • Loan application form.
  • Ownership proof of residence/office.
  • Proof of continuity of business.
  • Trade references.

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन के अंतर्गत लोन हेतु तीन श्रेणी

1. शिशु लोन – इस प्रकार के मुद्रा योजना के अंतर्गत आवेदकों को 50000 रु. तक का लोन प्रदान किया जाता है।

2. किशोर लोन – इस प्रकार के मुद्रा लोन के अंतर्गत 50 हजार रु. से 500000 रु. (5 लाख ) तक लोन प्रदान किया जाता है।

3. तरुण लोन – इस तरह के लोन योजना के अंतर्गत 500000 रु. से 1000000 रु. तक के लोन प्रदान किया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुद्रा लोन हेतु ऑफलाइन आवेदन ऐसे करें –

इस योजना के अंतर्गत लोन हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया अपने नजदीकी शासकीय अथवा निजी बैंक में आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए निर्धारित सभी दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा। सभी दस्तावेज बैंक में दिखाकर फार्म लेले और बैंक में भरकर जमा कर दें। बैंक के अधिकारी द्वारा आपके द्वारा जमा किये गए सभी दस्तावेज का सत्यापन कर लगभग एक माह के बाद आपको लोन प्रदान कर देंगे। लोन हेतु सभी बैंकों में भिन्न – भिन्न इंट्रेस्ट, ब्याज दर निर्धारित है। कृपया आवेदन करते समय ब्याज की जानकारी अवश्य लेवें।

मुद्रा लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन 

लोन लेने के इच्छुक अभ्यर्थी को विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट में जाने के बाद चाही गई सभी जानकारी को भरना होगा। आवश्यक दस्तावेज को अटैच करना होगा। उसके बाद आवेदन की प्रिंट निकालकर नजदीकी बैंक में जाकर जमा करना होगा। जमा किये गए दस्तावेज के सत्यापन के बाद आपको लोन प्रदान किया जायेगा।

List of Banks Offering Mudra Loan under PMMY in 2023

Private Sector Banks 

  1. Axis Bank Limited
  2. City Union Bank Limited
  3. Catholic Syrian Bank Limited
  4. DCB Bank Limited
  5. HDFC Bank Limited
  6. Federal Bank Limited
  7. ICICI Bank Limited
  8. IndusInd Bank Limited
  9. Karnataka Bank Limited
  10. Jammu & Kashmir Bank Limited
  11. Kotak Mahindra Bank Limited
  12. Karur Vysya Bank Limited
  13. South Indian Bank
  14. Nainital Bank Limited
  15. Tamilnad Mercantile Bank Limited
  16. Yes Bank Limited
  17. The Ratnakar Bank Limited
  18. IDFC Bank Limited
  • Public Sector Banks 

  1. State Bank of India
  2. State Bank of Travancore
  3. State Bank of Bikaner & Jaipur
  4. Bank of India
  5. Bank of Baroda
  6. Canara Bank
  7. Bank of Maharashtra
  8. Corporation Bank
  9. Canara Bank
  10. IDBI Bank Limited
  11. Dena Bank
  12. Oriental Bank of Commerce
  13. Indian Bank
  14. Syndicate Bank
  15. Punjab National Bank
  16. Union Bank of India
  17. Allahabad Bank
  18. Vijaya Bank
  19. Bhartiya Mahila Bank
  20. Andhra Bank
  21. Central Bank of India
  22. Punjab & Sind Bank
  23. Indian Overseas Bank
  24. State Bank of Mysore
  25. State Bank of Hyderabad
  26. United Bank of India
  27. State Bank of Patiala

 

 

Back to top button
close