सरकारी योजनाओं की जानकारी 2025

नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन:- छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना शुरू की है तथा इसका संचालन छत्तीसगढ़ के श्रम विभाग द्वारा किया गया है!  क्या योजना छत्तीसगढ़ के मूल रूप से राज्य के उन गरीबों बच्चों के लिए है जो पैसों के कारण आगे चलकर पढ़ाई नहीं कर पाते योजना का लाभ कक्षा पहली से कॉलेज और स्नातकोत्तर (PG & P.hD) करने वाले समस्त विद्यार्थी जो अध्ययनरत है प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति ले सकते है।

नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

योजना का नाम मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना
लाभछात्रवृत्ति के माध्यम से वित्तीय सहायता
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन/ऑनलाइन
आवेदन की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2024
आधिकारिक वेबसाइट https://cglabour.nic.in
WhatsApp Group Links क्लीक करें
Naunihal Chhatravritti Yojana 2024 Online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना 2025 – आवश्यक दस्तावेज़

  1. अधिसूचित प्रपत्र में प्राचार्य द्वारा जारी सर्टिफिकेट
  2. बैंक पासबुक मूल स्कैन की गई प्रति
  3. श्रमिक पंजीयन कार्ड
  4. श्रमिक के पुत्र/पुत्रियों का आधार कार्ड
  5. विगत कक्षा की उत्तीर्ण अंक सूची
  6. नियोजक के संबंध में शासन द्वारा जारी निर्धारित प्रपत्र में स्वघोषणा प्रमाण पत्र

छात्रवृत्ति पाने के लिए, इन शर्तों का भी पूरा होना ज़रूरी है 

  • माता-पिता या अभिभावक की सालाना आय 5 लाख रुपये से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • छात्र किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय में नियमित और पूर्णकालिक होना चाहिए.
  • किसी भी कक्षा में छात्रवृत्ति सिर्फ़ एक साल के लिए ही मिलती है.

 कक्षा 9 की छात्रवृत्ति कितनी आती है 2024 में? नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना क्या है? 2024 के लिए नई छात्रवृत्ति क्या है?

नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का अवश्यक जानकारी 

  • आवेदक को छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए।
  • विद्यार्थी के पास श्रमकार्ड होना चाहिए, जिसमें उसका नाम आवश्यक रूप से अंकित हो।
  • एक ही परिवार से केवल दो बच्चों को ही लाभ मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए कक्षा में प्रतिशत % (हाईएस्ट अंक) की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
  • इस योजना का लाभ असंगठित श्रमकार्ड अथवा संगठित श्रम कार्ड धारक दोनों ले सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक

ख़ुशी यादव

खुशी यादव, CGJobs24.com ऑनलाइन में असिस्‍टेंट एडिटर हैं। बीते 01 साल से कंप्यूटर ऑपरेटर & असिस्‍टेंट एडिटर में हैं और 01साल से जॉब्स स्कूल -कॉलेज व योजना न्यूज़ को कवर रहे हैं। टेक न्‍यूज, गैजेट रिव्‍यूज, टिप्‍स ट्रिक्‍स, इंडस्‍ट्री स्‍टोरी, इंटरव्‍यू का अनुभव रखते हैं।

Related Articles

Back to top button
close