छत्तीसगढ़ प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन,परिणाम ।। CG Prayas School Entrance Exam Result 2023-24 Admission
CG Prayas Entrance Exam Result 2023-24
CG Prayas Vidyalay Entrance Test 2022-23 :- मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत नक्सल प्रभावित जिलोें के प्रतिभावान विद्यार्थियों के उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण शालेश शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग, वाणिज्य, सी.ए., सीएमए तथा क्लेट विषय से संबंधित प्रवेश परीक्षाओं में सफल होने हेतु प्रयास आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए हैं। CG Prayas School {Class 9th, 11th] Entrance Results 2023
CG Prayas Admit Card 2023 Link @ www.eklavya.cg.nic.in
- आवेदित कक्षा का नाम:- 9 वीं,11th
- आवेदन प्रक्रिया:- ऑनलाइन
विभाग
कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास ब्लॉक डी इन्द्रावती भवन नवा रायपुर अटल नगर, छत्तीसगढ़
रिक्त सीट की संख्या
कुल 1155 सीट
- बालक 650
- कन्या 505
CG Prayas Entrance Exam Result 2023-24 Class 9th, 11th kaise dekhen
प्रयास आवासीय विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2023-24 में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा गत 30 अप्रैल को आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम CG Prayas Entrance Exam Result 2023-24 Class 9th, 11th घोषित किए जा चुके हैं। Cg prayas entrance exam result 2023 24 pdf download dekhiye नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें अवि और अपना रिज़ल्ट देखें !
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि परीक्षा के परिणाम का अवलोकन विभागीय वेबसाइट अथवा कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के सूचना पटल पर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सभी ब्लॉक के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर भी परीक्षा परिणाम CG Prayas School {Class 9th, 11th] Entrance Results 2023 अवलोकनार्थ चस्पा किए गए गए हैं।
रिक्त पद
प्रयास बालक / कन्या आवासीय विद्यालय में प्रवेश
उन्होंने बताया कि योजना के संबंध में विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाईट ट्रायबल डाॅट सीजी डाॅट जीओवी डाॅट इन में उपलब्ध है।
ऐसे करें आवेदन (How to Apply) :– प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 2023-24 के आवेदन करने के लिए भली भांति से विभाग के जारी दिशा निर्देशों को सही तरह से अध्ययन करने के बाद निचे ऑनलाइन अपना आवेदन कर सकते हैं।
ऑफिसियल वेबसाइट:- यहाँ क्लिक करें
प्रयास स्कूल छत्तीसगढ़ – CG Prayas School List 2023