CG Open School 12th Exam 2021 छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा आज से,ऐसे मिलेगा प्रश्नपत्र व आंसरसीट

CG Open School 12th Exam 2021:- छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की 10वीं- 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 21 जून से शुरू हो रही हैं सबसे पहले Chhattisgarh State Open School 12 th का एग्जाम होगा 21 जून से इसके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है और एग्जाम की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है Chhattisgarh State Open School (CGSOS) की टाइम टेबल,CG Open School 10th 12th Admit Card 2021 सम्न्धित अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े !

 12वीं की परीक्षा के लिए 21 से 25 जून तक…

जैसे की आप सब को पता है की कोरोना वायरस के कारण इस साल सीजी ओपन बोर्ड एग्जाम कापी लेट से शुरू हो रहा है जो की  12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 21 जून से शुरू हो रही हैं। परीक्षार्थी घर बैठे ही परीक्षा देंगे। जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है आप निचे दिए गये लिंक से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं | 12वीं की परीक्षा के लिए 21 से 25 जून तक प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका का वितरण किया जाएगा और 26 से 30 जून तक उत्तरपुस्तिकाएं संबंधित अध्ययन केंद्र में जमा होगी।

Name of the boardChhattisgarh open school
Examination nameChhattisgarh Open School 10th and 12th examinations 2021
CG Open School 12th Admit Card 2021जारी कर दिया गया है
व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ें यंहा क्लीक करें
   

10वीं की परीक्षा के लिए 01 से 05 जुलाई तक …

10वीं की उत्तरपुस्तिका एक जुलाई से पांच जुलाई तक प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका का वितरण किया जाएगा और छह जुलाई से 10 जुलाई तक उत्तरपुस्तिकाओं को संबंधित केंद्रों में जमा करनी होगी। इस साल CG Open School में कुल एक लाख 35 हजार 664 परीक्षार्थी Application 2021 प्राप्त हुआ है जो की इस साल परीक्षा में शामिल होंगे ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महत्वपूर्ण बातें

  • 12वीं की परीक्षा के लिए 21 से 25 जून तक प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका का वितरण
  • 10वीं की परीक्षा के लिए 01 से 05 जुलाई तक प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका का वितरण
  • 10वीं की परीक्षा में 54 हजार 675
  • 12वीं की परीक्षा में 80 हजार 989
  • प्रत्येक पेज पर छात्र का रोल नंबर लिखा होना अनिवार्य है
  • परीक्षार्थी को उत्तरपुस्तिका के प्रथम पृष्ठ में समस्त जानकारी रोल नंबर, विषय, विषय कोड, हस्ताक्षर, दिनांक अंकित करना अनिवार्य है।
  •  उत्तरपुस्तिका लिखकर समय-सीमा में जमा नहीं करेगा, उसे उस विषय में अनुपस्थित माना जाएगा।

प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका कैसे मिलेगा हमें? ओपन बोर्ड का

CGSOS Exam 2021: Chattisgarh State Open School, Raipur ओपन स्कूल की दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका कैसे मिलेगा ये आप सभी का सवाल है तो इसका उत्तर सिंपल है की आप अपना प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका के लिए आप तय समय में अपना सेंटर जाना ,जहाँ आप अपना CG Open School Application 2021 जमा किये हैं वहीँ आपको अपना प्रश्न पत्र और लिखने के लिए कॉपी मिलेगा !

CG Open School 12th Admit Card 2021

Chhattisgarh State Open School is expected to release the CGSOS 2021 class 12 admit card जारी कर दिया गया है जो की आपको अपने स्कूल या निचे दिए गये लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं ,किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी सीजी ओपन स्कूल सेंटर से सम्पर्क करें या हमारें व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ें ! CGSOS admit card on the CGSOS official website – cgsos.co.in

12th Admit Card Main/Chance 2021:

 CG open school admit card 2021:दसवीं क्लास 

Chhattisgarh State Open School द्वारा CGSOS admit card/ hall ticket जारी कर दिया गया है अगर आप सीजी ओपन बोर्ड दसवीं या बारवीं का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चहते हैं तो आप निचे दिए गये लिंक से अपना प्रवेश पत्र प्रिंट कर सकते हैं !

10th Admit Card Main/Chance 2021:

https://www.cgjobs24.com/chhattisgarh-open-school-cgsos-10th-12th-board-exam-2021/

Back to top button
close