कैसे मिलती है लोको पायलट ALP की नौकरी? 2023 में लोको पायलट की भर्ती कब आएगी?

How to get Loco Pilot ALP job? When will the recruitment come in 2023?

Loco Pilot ALP क्या होता है- लोको पायलट कैसे बने :- लोको पायलट क्या होता है? और हम लोगों पायलट कैसे बन सकते हैं ?इसके संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आज हम आपको, इस आर्टिकल में बताने वाले हैं, लोको पायलट के लिए योग्यता, आयु सीमा, फॉर्म कैसे भरें, फीस कितना लगता है ?एग्जाम पैटर्न और सबसे महत्वपूर्ण बात लोको पायलट को कितना वेतन मिलता है ?इन सभी के बारे में आज हम चर्चा इस आर्टिकल में करने वाले हैं,तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहे हैं ! RRB ALP Recruitment 2023 Apply Online, Notification

Loco Pilot ALP क्या होता है-

लोको पायलट को रेलवे ड्राइवर भी कहा जाता है जो कि ग्रुप सी पोस्ट होता है रेलवे में लोको पायलट का काम ट्रेन को एक ही स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाना होता है आप सभी लोगों पायलट को देखे होंगे ट्रेनों में। ट्रेन को चलाने और ट्रेन के आने जाने के दौरान ट्रेन के उचित रख रखाब के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होता है ट्रेन में बैठे लोगो की पूर्ण जिम्मेदारी लोकोपायलेट की होती है उसे उन्हें सुरक्षित उनके डेस्टिनेशन क्षेत्र तक पहुचना होता है । प्रोन्नति के बाद असिस्टेंट लोको पायलट, सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट, लोको पायलट और लोको सुपरवाइजर पद तक पहुंचता है.

कैसे मिलती है ALP लोको पायलट की नौकरी?

लोको पायलट एक गवर्नमेंट जॉब होता है ,जो भारतीय रेलवे द्वारा आपको प्रदान किया जाता है, जो व्यक्ति लोको पायलट बनना चाहते हैं, वह मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं पास कम से कम 50% मार्क्स में होना अनिवार्य है, इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम दिलाना होगा, असिस्टेंट लोको पायलट के लिए जोकि भारतीय रेलवे द्वारा आयोजित की जाती है! अगर आप इंडियन रेलवे में लोको पायलट का जॉब करना चाहते हैं? तो

  • सबसे पहले आपको फॉर्म डालना होगा !
  • RRB official website पर जाकर ,जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा !
  • उसके पश्चात भारतीय रेलवे द्वारा आयोजित परीक्षा पास करना होगा विभिन्न चरणों में !
  • तब जाकर आपका चयन भारतीय railway लोको पायलट के रूप में होता है !
  • इसके बारे में विस्तृत चर्चा करके आपको बताने वाले हैं योग्यता क्या होती है भारतीय रेलवे लोको पायलट की।

Loco Pilot ALP Ke Liye Yogyata

लोको पायलट बनने के लिए सबसे पहले आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक है, लोको पायलट की पोस्ट अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को 12वीं पास के साथ 2 साल की आईटीआई जैसे मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल ,ऑटोमोबाइल इनमें से किसी भी विषय में उत्तीर्ण होना आवश्यक है ! अगर आप बीटेक किए हैं, मेक्निकल, इलेक्ट्रिकल आदि ब्रांच से तो भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, पॉलिटेक्निक वालों के लिए भी यह मौका दिया जाता है, लोको पायलट बनने का।

  • साथ ही आपके पास ITI, Polytechnic,बीटेक का कोर्से होना चाहिए ( कोई भी एक )

2023 में लोको पायलट की भर्ती कब आएगी?

When to fill RRB ALP Form 2023? Railway Recruitment 2023 भारतीय रेलवे में लोको पायलट का सपना देख रहे हैं, आप सभी युवाओं का स्वागत है ,हमारे इस रोजगार वेबसाइट पर आपको बता दें, भारतीय रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2023 बहुत जल्द आने वाला है, इसके संबंधित ऑफिशल नोटिफिकेशन Railway Recruitment 2023 फिलहाल कोई नहीं आया हैं, परंतु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे में ग्रुप सी के पदों में भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जुलाई – अगस्त माह में आने की उम्मीद है, जिसमें आपका असिस्टेंट लोको पायलट RRB ALP 2023: Notification Application Form भारतीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे ग्रुप डी ग्रुप सी के पोस्ट शामिल होंगे ,जैसी ही नोटिफिकेशन आएगा ऑफिशियल वेबसाइट RRB official website पर दोस्तों हम आपको अपने वेबसाइट व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अवगत करा देंगे इसलिए आप हमारे रोजगार समाचार व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें लिंक नीचे दिया गया है उसे क्लिक करें।

CG Forest Guard Online Form 2023 || छत्तीसगढ़ फारेस्ट गार्ड के 1484 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि कब है जानिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लोको पायलट हेतु आवश्यक आयु सीमा

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के मध्य होना चाहिए, तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमनुसार, छूट प्राप्त होती है, जिसके लिए आपको आरक्षित वर्ग का प्रमाण पत्र देना आवश्यक होता है |

लोको पायलट ALP हेतु आँखों का मापदंड

भारतीय रेलवे में अगर लोको पायलट बनने का आपका सपना है तो सबसे पहले आपके आंखों का टेस्ट करा लीजिए क्योंकि आंखों में कोई प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए तभी आप भारतीय रेलवे में लोको पायलट हेतु आवेदन कर सकते हैं,क्योकिं आपका विजुअल स्टार कार्ड डिस्टेंस विजन 6/6,6/6  बिना चश्मे के होना आवश्यक  है ।

सहायक लोको पायलट ALP चयन प्रक्रिया  

रेलवे लोको पाइलट परीक्षा दो चरणों (CBT 1 और CBT 2) में आयोजित की जाती है। जिसके लिए अलग-2 सिलेबस निर्धारित किया गया है, हालंकि गणित और रीजनिंग के विषय का सिलेबस दोनों चरणों की परीक्षाओं में सामान होता है।

लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित, करंट अफेयर्स और रीजनिंग आदि से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स का अभ्यास है तो लिखित परीक्षा पास करने में मुश्किल नहीं आने वाली है. अब तक हुए एग्जाम में 120 वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे जाते रहे हैं. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है. हर गलत उत्तर पर एक चौथाई नंबर कटने तय हैं.अगर आपको सीबीटी 1 और सीबीटी 2 के RRB Assistant Loco Pilot Syllabus की विस्तृत जानकारी चाहिए तो आप हमें whatsp करें !

Loco Pilot ko kitna Salary milta hain

भारतीय रेलवे द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट को शुरुआत में 30 से ₹32000 प्रति माह वेतन दे जाता है (बेसिक रूप) से उसके पश्चात आपका वेतन ₹100000 तक बढ़ जाता है, आपके लेवल के अनुसार (प्रोन्नति के बाद ) और साथ में कई तरह के भत्ते और लाभ भी मिलते हैं !

लोको पायलट ALP के लिए आवेदन फ़ॉर्म कैसे भरें 

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा RRB ALP Recruitment 2023 Apply Online, Notification भारतीय रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/पर जाकर। फिलहाल अभी भारतीय रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के जॉब वैकेंसी संबंधित कोई ऑफिशल नोटिफिकेशन नहीं आए हैं परंतु बहुत जल्द भारतीय रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट समेत अन्य पदों पर भर्ती हेतु वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी होगा RRB official website जैसे ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगा, हम आपको अपने व्हाट्सएप ग्रुप और वेबसाइट के माध्यम से अवगत करा देंगे, इसलिए आप हमारे रोजगार समाचार व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना ना भूले,लिंक नीचे दिया गया है क्लिक करें।

महत्वपूर्ण लिंक :-

आधिकारिक वेबसाइट : https://indianrailways.gov.in/

रोजगार समाचार व्हाट्सएप ग्रुप लिंक : क्लिक करें यँहा 

विशेष :- आशा करता हूं,दोस्तों आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, हम पूरा प्रयास करेंगे, आपके लिए, आपके कैरियर संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट, इस वेबसाइट पर लगातार लाते रहे ,अगर आपको सबसे पहले इन महत्वपूर्ण सूचनाओं को पाना है, तो आप हमारे रोजगार व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन जरूर करें अन्य खबरों के लिए आप होम पेज पर जा सकते हैं यहां क्लिक करें

whatsp CG ROJGAR

Cg Berojgari Bhatta Online Registration 2023 | छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता फार्म कैसे भरें

Back to top button
close