Admission Information 2025CG 10th & 12th class News

खुशखबरी :-12वीं पास सभी छात्र दे सकेंगे IIT परीक्षा, नियमों में दी गई ढील

iit-admission-2020-all-12th-pass-students-will-be-eligible

नई दिल्ली: आज सभी 12th पास  छात्रों  के लिए एक खबर ले कर आया हु  IIT में एडमिशन का सपना देख रहे 12वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर आई है. नए पात्रता मानदंडों के अनुसार अब कक्षा 12वीं की परीक्षा पास करने वाले जेईई एडवांस्ड क्वालीफाइड उम्मीदवारों के लिए अंकों की निर्धारित सीमा को खत्म कर दिया गया है. HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बात की जानकारी दी है. जैस की दोस्त्तो आप को पता है की 12वीं की के बाद आप को IIT में एडमिशन लेना मुस्किल था पर अब आप के लिए केंद्र सरकार एक अच्छी खबर दे रही है जिसके अनुसार  आप को डारेक्ट 12 वीं के बाद IIT में एडमिशन के लिए परीक्षा देने की अनुमति दे रही हैं ..आइये जानते हैं इसके बारें में पूरा डिटेल्स के साथ निचे ..

NTPC में 275 पदों पर सीधी भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पहले का नियम …

HRD मंत्री निशंक ने ट्वीट कर कहा, ‘IIT में दाखिले के लिए जेईई एडवांस में पास होने होने के अलावा 12वीं बोर्ड की परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते थे या फिर पात्रता परीक्षा में शीर्ष 20 पर्सेंटाइल में स्थान बनाना होता था.’

अब का नियम ..

HRD मंत्री ने कहा कि बोर्डों द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षा को आंशिक रूप से रद्द करने के मद्देनजर संयुक्त नामांकन बोर्ड (जेएबी) ने इस बार जेईई एडवांस 2020 पास छात्रों के लिए प्रवेश मानदंडों में छूट देने का फैसला किया है.

IIT latest update 2020 | iit admission 2020 | jee mains 2020 | iit ...

IIT latest update 2020 | iit admission 2020 | jee mains 2020 | iit admission process | admission iit

 

ख़ुशी यादव

खुशी यादव, CGJobs24.com ऑनलाइन में असिस्‍टेंट एडिटर हैं। बीते 01 साल से कंप्यूटर ऑपरेटर & असिस्‍टेंट एडिटर में हैं और 01साल से जॉब्स स्कूल -कॉलेज व योजना न्यूज़ को कवर रहे हैं। टेक न्‍यूज, गैजेट रिव्‍यूज, टिप्‍स ट्रिक्‍स, इंडस्‍ट्री स्‍टोरी, इंटरव्‍यू का अनुभव रखते हैं।

Related Articles

Back to top button
close