CG PSC में नये चेयरमैन की नियुक्ति, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ( Chhattisgarh Public Service Commission) सीजीपीएससी में टामन सिंह सोनवानी के हटने के बाद अध्यक्ष पद खाली था, जिसे आज छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा डॉक्टर वर्मा को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जाने का गजट नोटिफिकेशन द्वारा जारी किया गया है जो कि आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते हैं। राज्य सरकार ने डॉ वर्मा को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जाने का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है

  • छत्तीसगढ़ के नए कार्यवाहक लोक सेवा आयोग सीजी पीएससी अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण वर्मा
  • आज 4 अक्टूबर 2023 को बनाया गया है। 

क्रमांक एफ 6-9/2023 / एक (1) भारत के संविधान के अनुच्छेद- 316 के खंड (1क) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सेवा की शर्तें) विनियम, 2001 के विनियम 3 (2) में निहित प्रावधानों के तहत डॉ. प्रवीण वर्मा, सदस्य, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के प्रशासकीय कर्तव्यों के पालन करने के लिए अधिकृत करते हैं। 2/ कार्यकारी अध्यक्ष, सदस्य के रूप में अपने वेतन के अतिरिक्त प्रतिमास चार सौ रूपये भत्ता इस शर्त के अध्यधीन रहते हुए प्राप्त करने के लिए हकदार होगा कि उसके वेतन की कुल राशि तथा ऐसा भत्ता अध्यक्ष को अनुज्ञेय वेतन से अधिक नहीं होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सीजी व्यापाम न्यू वैकेंसी :युवाओं के लिए अच्छी खबर…3 विभागों में सरकारी नौकरी

सीजीपीएससी के सभी चेयरमैन का नाम (लिस्ट ) CGPSC chairman list

  • छत्तीसगढ़ में अब तक हुए PSC के अध्यक्ष
  • 1. मोहन लाल शुक्ल – 2001-2004
  • 2. अशोक दरबारी – 2004-2008
  • 3. BL ठाकुर – 2008-2011
  • 4. प्रो प्रदीप कुमार जोशी- 2011-2015
  • 5. RS विश्वकर्मा – 2015-2017
  • 6. KR fural – 2017-2020
  • 7. टामन सिंह सोनवानी – 2020-2023 बीच में इन्हें दिया गया था !
  • प्रभार
  • 1. खेलन राम जांगड़े – 2006 से 2007
  • 2. नरेन्द्र सिंह भदौरिया – 2007-2008
  • 3. दुर्गाशरण चंद्रा – अगस्त 2011 से सितम्बर 2011
  • 4. एमएस पैकरा – मई 2015 से जून 2016

टामन सिंह सोनवानी डॉ प्रवीण वर्मा को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG PSC) का प्रभारी अध्यक्ष बनाया गया है। डॉ प्रवीण वर्मा वर्तमान में छत्तीसगढ़ पीएससी के सदस्य हैं। टामन सिंह सोनवानी के हटने के बाद से अध्यक्ष पद खाली था। राज्य सरकार ने डॉ वर्मा को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जाने का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन जरूर करें

अगर आप छत्तीसगढ़ से हैं और छत्तीसगढ़ की सभी महत्वपूर्ण अपडेट को जानना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन जरूर करें क्योंकि हम छत्तीसगढ़ वैकेंसी, छत्तीसगढ़ योजना एवं छत्तीसगढ़ के स्कूल कॉलेज संबंधित सभी जानकारी ग्रुप में लगातार देते रहते हैं इसलिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन जरूर करें।

Back to top button
close