छत्तीसगढ़ के इस ज़िले में 1100 पदों पर बृहद रोजगार मेला का आयोजन
रायगढ़ में बंपर भर्ती, 1100 से अधिक विभिन्न पदों पर होगी सीधी भर्ती chhattisgarh rojgar news,rojgar mela,rojgar mela 2023,chhattisgarh job alert 2023,chhattisgarh rojgar mela,chhattisgarh,chhattisgarh rojgar,cg rojgar mela 2022,chhattisgarh rojgaar mela 2023,government jobs 2023,chhattisgarh rojgar mela 2023 bharti,chhattisgarh rojgar mela 2023,rojgar mela chhattisgarh 2023,chhattisgarh rojgar mela 2023 start date,chhattisgarh news,raigarh chhattisgarh,chhattisgarh jobs 2023,chhattisgarh rojgar mela 2023 notification
Jobs and Vacancies in Raigarh, Chhattisgarh :- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 4 अप्रैल को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र व जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा हाईस्कूल मैदान तमनार में 1100 पदों पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है, अगर आप भी बेरोजगार हैं, और रोजगार की तलाश में है तो आप 4 अप्रैल सुबह 11:00 बजे हाईस्कूल मैदान तमनार में शामिल होकर रोजगार पा सकते हैं l
आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आयोजित होने वाली रोजगार मेला जिसमें आपको मिलेगा ग्यारह सौ पदों पर भर्ती हेतु भाग लेने का मौका अधिक जानकारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई टोल फ्री नंबर पर आप कॉल कर सकते हैं नंबर नीचे दिया गया है l
रायगढ़ तमनार में 4 अप्रैल को बृहद रोजगार मेला का आयोजन
प्रदेश के भुपेश सरकार की योजना अनुसार अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के मंशानुरूप जिला कलेक्टर के दिशानिर्देश एसडीएम घरघोड़ा रिषा ठाकुर के मार्गदर्शन में तमनार में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है । मेले में 1100 पदों पर भर्ती का लक्ष्य रखा गया है मेले का आयोजन 4 अप्रैल को तमनार के हाई स्कूल ग्राउंड में सुबह 11 बजे से होगा जिसमें विभिन्न प्रकार की कंपनियों के द्वारा स्टॉल लगाकर कंपनी की आवश्यकता अनुसार नियुक्तियां की जाएगी ।
Raigarh District Chhattisgarh Job Vacancies 2023 …आयोजन में 10 वी 12 वी आईआईटी डिप्लोमा स्नातक अन्य अनुभव धारकों को लिया जाएगा । मेले का लाभ जिलावासियों को प्राथमिकता के साथ देने के दिशानिर्देश जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 93999 83879 जांरी किया ।
इसमें औद्योगिक ईकाईयों की अप्रेंटिसशिप योजना की रिक्तियां भी शामिल है। रिक्तियों की संख्या में बढ़ोत्तरी की संभावना है। प्रस्तावित रोजगार मेला का आयोजन स्थल में ही विभिन्न रिक्तियों तथा अप्रेंटिसशिप योजना के लिए आवेदकों के चयन की कार्यवाही की (Raigarh Job Alert) जाएगी।
‘रायगढ़ रोजगार मितान’ पोर्टल लॉन्च
युवाओं को रोजगार मेले से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराने जिला प्रशासन द्वारा ‘रायगढ़ रोजगार मितान’ http://www.raigarhrozgarmitan.in वेबपोर्टल बनाया गया है। जिसमें युवा विभिन्न उद्योग, कंपनियों और उनकी रिक्तियों की जानकारी देख सकते हैं एवं पोर्टल में अपना पंजीकरण कराकर रोजगार मेले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही टोल फ्री नंबर ‘9399983879’ जारी किया गया है। जिसमें कॉल कर के मेले के संबंध में जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ ही क्यूआर कोड भी जारी किया गया है। जिसे स्कैन कर सीधे अपना पंजीयन करवाया जा सकेगा।
यूथ सेंटर्स में होगा ऑफलाइन पंजीयन
ऐसे युवा जिनके पास ऑनलाइन माध्यमों से पंजीयन करवाने की सुविधा नही है। वे ब्लॉक मुख्यालयों में संचालित मुख्यमंत्री यूथ योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होकर रोजगार मेला में भाग ले सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।
chhattisgarh rojgar news,rojgar mela,rojgar mela 2023,chhattisgarh job alert 2023,chhattisgarh rojgar mela,chhattisgarh,chhattisgarh rojgar,cg rojgar mela 2022,chhattisgarh rojgaar mela 2023,government jobs 2023,chhattisgarh rojgar mela 2023 bharti,chhattisgarh rojgar mela 2023,rojgar mela chhattisgarh 2023,chhattisgarh rojgar mela 2023 start date,chhattisgarh news,raigarh chhattisgarh,chhattisgarh jobs 2023,chhattisgarh rojgar mela 2023 notification
छत्तीसगढ़ रोजगार मेला 2022,रोजगार मेला का आयोजन मुंगेली में कब है,छत्तीसगढ़ रोजगार मेला,छत्तीसगढ़ में रोजगार मेला कब है,2022 में रोजगार मेला कब लगेगा?,रोजगार मेला,छत्तीसगढ़ में रोजगार मेला का आयोजन,छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रोजगार मेला का आयोजन कब है,छत्तीसगढ़ के जिला में रोजगार मेला,रोजगार मेला कब और कहां लगेगा?,रायगढ़ में रोजगार मेला का आयोजन कब है,गरियाबंद में रोजगार मेला कब है,बालौदाबाजार में रोजगार मेला कब है,महासमुंद में रोजगार मेला का आयोजन कब है