सीजी रोज़गार मेला आयोजन 29 सितम्बर को रायपुर व दुर्ग में, 12 वीं पास वालों के लिए नौकरी

CG Employment Fair organized on 29th September in Raipur and Durg,

CG Rojgar Mela छत्तीसगढ रोज़गार मेला का आयोजन  :-छत्तीसगढ़ के रायपुर एवं दुर्ग जिले में विशाल रोजगार मेला का आयोजन आगामी 29 सितंबर 2023 को किया जा रहा है जिसमें बेरोजगारी भत्ता प्राप्त युवा भाग लेकर पा सकते हैं नौकरियां आईए जानते हैं डिटेल के साथ छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कैंप में भाग कैसे लें.

सीजी रोजगार मेला के लिए आवेदन कैसे करें?

रायपुर एवं दुर्ग जिले में आयोजित होने वाली जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा आयोजित होने वाली रोजगार मेला में अगर आप भाग लेना चाहते हैं तो अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के ओरिजिनल एवं फोटोकॉपी लेकर बताए गए पते पर प्रातः 10:30 बजे पहुंच सकते हैं और भाग ले सकते हैं छत्तीसगढ़ रोजगार मेला प्लेसमेंट कैंप में। पूरी जानकारी के लिए आप आर्टिकल लास्ट तक पढ़ते रहे हैं !

? रायपुर में रोज़गार मेला का आयोजन 29 सितंबर को 

बारहवीं पास बेरोजगार युवक-युवतियों को दस हजार रूपये मासिक वेतन की नौकरी पाने का सुनहरा अवसर 29 सितम्बर को मिल रहा है। जिला प्रशासन के सहयोग से रायपुर स्थित कनेक्ट ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सोलयुशन कंपनी द्वारा लगभग 40 पदों पर भर्ती के लिए जाॅब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।

29 सितम्बर 2023 को सुबह 11 बजे से यह जाॅब फेयर रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर में आयोजित होगा। इस जाॅब फेयर के माध्यम से एकांउटेंट, सेल्स मार्केटिंग, टेली काॅलर और बीपीओ के पदों पर भर्ती की जाएगी।

इन पदों के लिए बारहवीं कक्षा के साथ टेली और कम्प्यूटर पास युवा पात्र होंगे। इस जाॅब फेयर में रोजगार के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को भर्ती में विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।

बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर, छत्तीसगढ़ बिजली विभाग न्यू वैकेंसी 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

? छत्तीसगढ़ रोज़गार मेला का आयोजन दुर्ग ज़िला में 29 सितंबर को 

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा सृजन रोजगार अंतर्गत नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट का आयोजन 29 सितम्बर को समय प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग में किया जाएगा। प्लेसमेंट केम्प में नियोजक यशोदा नंन्दन चिल्ड्रन हॉस्पीटल दुर्ग, एलआईसी ऑफ इंडिया सिविक सेंटर भिलाई, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस कॉम लिमिटेड, एलआईसी रिसाली भिलाई एवं एलआईसी स्मृति नगर भिलाई के लिए 215 पद रिक्त हैं।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व बेरोजगारी भत्ता आवेदन की कॉपी एवं समस्त दस्तावेजो की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट केम्प/रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते है।

आवश्यक दस्तावेज

  • समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची,
  • पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड)
  • रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक,
  • छ.ग. निवास प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र व
  • बेरोजगारी भत्ता आवेदन की कॉपी एवं समस्त दस्तावेजो की (छायाप्रति)

नोट :- जाॅब फेयर के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर व दुर्ग ज़िला से भी संपर्क किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ सचिव न्यू वैकेंसी 2023 « छत्तीसगढ़ माइक्रोवाटरशेड सचिव पद पर 12वीं पास भर्ती

दुर्ग में रोजगार मेला का आयोजन,रोजगार मेला का आयोजन मुंगेली में कब है,ambikapur में जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन,रोजगार मेला सीजी,छत्तीसगढ़ रोजगार मेला,छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रोजगार मेला का आयोजन कब है,न्यू सीजी रोजगार मेला 2023,छत्तीसगढ़ रोजगार मेला 2023,छत्तीसगढ़ रोजगार मेला आयोजन 2023,अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन,रोजगार मेला 2023,आईटीआई रोजगार मेला,कांकेर रोजगार मेला 2023,रोजगार मेला मुंगेली,रोजगार मेला लखनऊ 2023,जगदलपुर रोजगार मेला 2023

Back to top button
close